अभाविप के जीएलएम कॉलेज इकाई का हुआ पुनर्गठन: ABVP glm college ikai ka hua purn gathan

अभाविप के जीएलएम कॉलेज इकाई का हुआ पुनर्गठन

कुमारी आरती@पूर्णिया

पूर्णिया: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा अनुमंडल मुख्यालय स्थित पूर्णिया विश्वविद्यालय की एकमात्र अंगीभूत इकाई गोरेलाल मेहता महाविद्यालय इकाई का पुनर्गठन किया। परिषद गीत के साथ बैठक प्रारंभ की गई। मौके पर छात्र नेता शशि शेखर कुमार ने कहा कि राष्ट्र पुनर्निर्माण के व्यापक संदर्भ में शिक्षा के क्षेत्र में कार्य करनेवाला विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद है, जो राजनीतिक दल से ऊपर उठकर कार्य करता है। विद्यार्थी परिषद अभी अमृत महोत्सव मना रहा है। विगत 75 वर्ष में कई उतार-चढ़ाव के साथ आज एबीवीपी विशाल वट वृक्ष की तरह खड़ा है। छात्र हित के साथ समाज क्षेत्र में भी वर्ष भर सक्रिय रहता है। पूर्णिया-अररिया विभाग संयोजक अभिषेक आनंद सत्र 2022-23 के जीएलएम कॉलेज इकाई को भंग कर सत्र 2023-24 के लिए घोषणा करते हुए कहा कि जीएलएम कॉलेज अध्यक्ष रौशन कुमार, उपाध्यक्ष मनीष पाण्डया, काजल कुमारी, मंत्री आकृति स्पर्श, सहमंत्री धीरज कुमार, मनीष कुमार, एसएफडी प्रमुख केक आलम, एसएफएस प्रमुख करण कुमार, सह एसएफएस प्रमुख अनन्या जायसवाल, खेलकूद प्रमुख मौसम कुमार, सह खेलकूद प्रमुख इशांत सिंह, राष्ट्रीय कला मंच प्रमुख अंजली कुमारी व सह राष्ट्रीय कला मंच प्रमुख कृति कुमारी होंगे। वही छात्रसंघ अध्यक्ष अभिषेक सिंह ने कहा कि नवदायित्ववान कार्यकर्ता को दायित्वबोध कराते हुए कहा कि विद्यार्थी परिषद में कार्यकर्ता सामूहिक निर्णय लेते हैं। हमें अपने अधिकार को लेकर सजग रहना चाहिए। राष्ट्रविरोधी गतिविधियों पर कड़ी नजर रखना है, विरोध दर्ज कराना है। इस मौके पर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य साजन कुमार, नगर मंत्री स्वदेश कुमार, धीरज कुमार, विशाल कुमार, शालिनी कुमारी गुप्ता, मौसम कुमारी, आशिकी कुमारी, प्राची कुमारी, खुशबू कुमारी, मुकेश कुमार, दिलखुश कुमार, दीपक कुमार सहित दर्जनों छात्र-छात्राएँ मौजूद थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top