Apraadhi or Nasha Mafia Ho jaaye savdhan: अपराधी व नशा माफिया हो जाये सावधान नहीं तो होगा जेल

Apraadhi or Nasha Mafia Ho jaaye savdhan: अपराधी व नशा माफिया हो जाये सावधान नहीं तो होगा जेल

Apraadhi or Nasha Mafia Ho jaaye savdhan

पूर्णिया जिले के बनमनखी थाना में आए नए थाना अध्यक्ष ने पदभार ग्रहण करते ही अपराधियों और नशा कारोबारी को सावधान होने की बात कहा है उन्होंने कहा कि यदि अपराधी और नशा कारोबारी यदि सावधान नहीं होती है तो उसे बहुत जल्द गिरफ्तारकर उसे जेल भेजा जाएगा। बनमनखी थाना के नये थानाध्यक्ष के रूप में पुलिस इंस्पेक्टर राजकुमार चौधरी ने शुक्रवार को अपना पदभार ग्रहण कर लिया है। योगदान करने के बाद नव पदस्थापित थानाध्यक्ष ने कहा कि मेरी पहली प्राथमिकता क्षेत्र में शांति स्थापित करना, अपराध पर पूरी तरह लगाम लगाना व पुलिस और पब्लिक के बीच अच्छा संबंध स्थापित करना होगा। उन्होंने कहा कि थाना क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाये रखने, अपराधियों, स्मैकरों, शराब माफियाओं, असामाजिक तत्वों, पल्सर एवं अपाची बाईक पर विशेष ध्यान रखना, आपराधिक घटनाओं पर नकेल कसना भी प्राथमिकता होगी। क्षेत्र के लोगों को किसी तरह की परेशानी न हो इसका भी ध्यान रखा जाएगा। थाना में जितने भी लंबित केस हैं उनका यथा शीघ्र निष्पादन करना, लंबित केस में जितने भी क्रिमनल व अपराधी है। उसकी गिरफ्तारी करना ये भी प्राथमिकता में हीं रहेगी। उन्होंने इसके लिए क्षेत्र के लोगों को भी पुलिस को मदद करने की अपील किया। उन्होंने कहा कि किसी भी सूरत में अशांति फैलाने वाले बख्शे नहीं जाएगें। अच्छे लोगों का सम्मान करना व अशांति फैलाने वालों लोगों तथा आपराधिक तत्वों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उनके योगदान से पुलिस महकमे में हर्ष है। नए थानाध्यक्ष के पदभार ग्रहण करने पर क्षेत्र के जनप्रतिनिधि व बुद्धिजीवियों ने खुशी व्यक्त कि है। वहीं थाना क्षेत्र के लोगों ने नये थानाध्यक्ष का स्वागत करते हुए कहा कि बनमनखी वासियों की ओर से थानाध्यक्ष को पूरा सहयोग मिलेगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top