मार्च या अप्रैल महीना में बीएड पार्ट टू 2024 का परीक्षा करवाने को लेकर के मांग मुखर हो रही है: सौरभ 

मार्च या अप्रैल महीना में बीएड पार्ट टू 2024 का परीक्षा करवाने को लेकर के मांग मुखर हो रही है: सौरभ 

 

पूर्णिया (सौरभ): मार्च या अप्रैल माह में बीएड पार्ट टू 2024 का परीक्षा कराने को लेकर के अभी से ही मांग मुखर हो रही है। आपको बता दें कि बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा ( टीआरइ 3.0 )की परीक्षा संभवतः बिहार लोक सेवा आयोग अगस्त महीना में लेने को लेकर के जारी किया है और बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा ( टीआरइ 3.0 ) की परीक्षा का ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म जुलाई महीना में भरवाने का संभावना है। वही पूर्णिया विश्वविद्यालय क्षेत्र के बीएड पार्ट टू 2024 के परीक्षार्थियों का मांग है कि पूर्णिया विश्वविद्यालय मार्च या अप्रैल महीना में बीएड पार्ट टू 2024 का परीक्षा फार्म भरवा करके परीक्षा का आयोजन करवा लेगा तो बीएड पार्ट टू 2024 का सीटेट उत्तीर्ण बीपीएससी का ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भर पाएंगे। वही एमटीटीसी कसबा के एवं मिल्लिया फखरुद्दीन रामबाग छात्र अभिषेक कुमार यादव उर्फ बमबम यादव, शरद चंद्र, महताब आलम ,सोहेल आलम ,तेजस्वी कुमार ,मनीष कुमार, शुभम कुमार, कुमार अभिषेक, शुभम कुमार यादव, सुमित कुमार प्रशांत कुमार आदि कई छात्राओं ने बताया कि बीएड पार्ट टू सत्र 2022-2024 का बीएड पार्ट टू 2024 का पूर्णिया विश्वविद्यालय कब परीक्षा आयोजन करवाएगी यह चिंता सता रहा है। छात्रों ने बताया कि हम लोगों का यदि परीक्षा पूर्णिया विश्वविद्यालय मार्च और अप्रैल में ले लेगी तो हम लोग भी बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा ( टीआरइ 3.0 ) का ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भर सकेंगे। यदि पूर्णिया विश्वविद्यालय मार्च या अप्रैल महीना में परीक्षा का आयोजन नहीं करवाएगी तो हम लोग बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा ( टीआरइ 3.0 ) का ऑनलाइन परीक्षा का फॉर्म नहीं भर पाएंगे। छात्रों ने पूर्णिया विश्वविद्यालय प्रशासन से मांग की है कि हम लोगों का परीक्षा बीएड सत्र 2022-2024 बीएड पार्ट टू 2024 का परीक्षा मार्च या अप्रैल माह में आयोजन करवाया जाय।

बीएड छात्र सह छात्र नेता सौरभ कुमार ने कहा कि कई छात्र-छात्राओं का मांग है कि बीएड पार्ट टू 2024 का परीक्षा मार्च या अप्रैल माह में आयोजित करवाना जरूरी है। सौरभ कुमार ने कहा कि बीएड छात्र के मुद्दे को लेकर के गंभीर हूं और पूर्णिया विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग को भी अवगत कराया हूं और कई छात्र छात्राओं का मांग जायज है। सौरभ कुमार ने कहा कि परीक्षा का आयोजन करवाने को लेकर के पूर्णिया विश्वविद्यालय के कुलपति एवं परीक्षा नियंत्रक से भी मुलाकात कर बीएड के छात्र छात्राओं की समस्याओं से अवगत करायेंगे और छात्र हित में पहल करने का मांग पूर्णिया विश्वविद्यालय प्रशासन से करेंगे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top