Banmakhani: सेवानिवृत्ति पर विदाई सह सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन

Banmakhani: सेवानिवृत्ति पर विदाई सह सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन

Banmakhani

पूर्णिया जिले के बनमनखी प्रखंड अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय बीबीया,चकला, जीवछपुर के प्रधानाध्यापक सदानंद मंडल का विद्यालय शिक्षा समिति की ओर से ग्रामीणों के द्वारा विद्यालय परिसर में विदाई सह सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में अनुसूचित जाति जनजाति शिक्षक संघ जिला शाखा पूर्णिया के जिला अध्यक्ष तरुण कुमार पासवान, प्रारंभिक शिक्षक संघ पूर्णिया के जिला अध्यक्ष आलोक कुमार, बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ प्रखंड इकाई बनमनखी के प्रखंड अध्यक्ष नीतीश कुमार ने कार्यक्रम की अध्यक्षता किया।

वही मंच संचालन का कार्यक्रम शिक्षक सोनल कुमार के द्वारा किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ प्रखंड इकाई बनमनखी के प्रखंड अध्यक्ष नीतीश कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि सदानंद बाबू बड़े ही कर्तव्य निष्ठ सरल स्वभाव के धनी व्यक्ति थे। सरकारी सेवा में सेवा निवृत्ति होना सबको पड़ता ही है लेकिन जिस प्रकार सदानंद बाबू ने अपने कार्यकाल में शिक्षा के क्षेत्र में जो इन्होंने लगाव रखा हम लोग सदैव इनके बताए हुए रास्तों पर चलकर अपने को सम्मान का पात्र कहला सकते हैं। उनके विषय में जितना कहा जाए वह कम पर जाएगा। क्योंकि मैं संकुल समन्वयक के रूप में जब भी उनके विद्यालय में निरीक्षण कार्य में आया करता था तो यह हमेशा विद्यालय में ही पाए जाते थे। मैं इनका हृदय से आभार प्रकट करता हूं और परमात्मा से आशा करता हूं कि इनके बाकी बचे जीवन को परमात्मा सुख शांति और समृद्धि से भरता रहे। इस अवसर पर पूर्व संकुल समन्वयक सह प्रखंड संसाधन केंद्र बनमनखी के समूह सदस्य चंदन कुमार शाह, प्रधानाध्यापक विनय कुमार ललन कुमार जय कुमार यादव, अनिल कुमार यादव, छोटेलाल टुडू कुमारी पुष्पा, अंजू कुमारी, शंभू शरण यादव, नवीन कुमार पासवान, शिक्षक चंद्र किशोर दास, संदीप कुमार नसीम कमर मिथुन कुमार अनूप कुमार सिंह शिक्षिका त्रिशिला कुमारी रेखा कुमारी अरुणा कुमारी सुशीला कुमारी सुधा कुमारी नीतू प्रजापति सुनीता कुशवाहा जुली कुमारी सुनीता कुमारी तालमी मरकज मोहम्मद सद्दाम मोहम्मद याकूब विद्यालय शिक्षा समिति के अध्यक्ष विकास कुमार पासवान सचिव लीला कुमारी समेत ग्रामीण भी उपस्थित रहे। जबकि विद्यालय प्रधान का कार्यभार दीपक कुमार को समर्पित किया गया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top