Banmakhani: शिक्षक के सम्मान में किया गया विदाई समारोह कार्यक्रम

Banmakhani: शिक्षक के सम्मान में किया गया विदाई समारोह कार्यक्रम

Banmakhani

कुमारी आरती@पूर्णिया

पूर्णिया जिले में शिक्षक के सम्मान में विदाई समारोह कार्यक्रम आयोजित कर शिक्षक को विदाई दिया गया। पुणे जिले के बनमनखी अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत मध्य विद्यालय हनुमान नगर दक्षिण के प्रधानाध्यापक मोही चंद ऋषि देव और मध्य विद्यालय खुटहरी के प्रधानाध्यापक राजेंद्र उरांव का सेवानिवृत उपरांत विदाई समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया था कार्यक्रम में उपस्थित अन्य शिक्षक व कई जनप्रतिनिधि ने सेवा निवृत्त होने वाले प्रधानाध्यापक के कार्यकाल पर विशेष रूप से चर्चा करते हुए कहा की इन शिक्षकों से बच्चों के साथ-साथ हम लोगों को भी बहुत कुछ सीखने को मिला है।


पूर्णिया जिले के बनमनखी प्रखंड क्षेत्र के मध्य विद्यालय हनुमान नगर दक्षिण के प्रधानाध्यापक मोही चंद ऋषि देव और मध्य विद्यालय खुटहरी के प्रधानाध्यापक राजेंद्र उरांव का सेवानिवृत उपरांत विद्यालय शिक्षा समिति के द्वारा विदाई सह सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में प्राथमिक शिक्षक संघ नगर परिषद बनमनखी के नगर मंत्री नवीन कुमार यादव, संघ के अंचल मंत्री प्रदीप कुमार, राज्य प्रतिनिधि सह प्रखंड संसाधन केंद्र बनमनखी के पूर्व साधन सेवी राकेश कुमार रोशन, संघ के वरीय सदस्य सह मध्य विद्यालय धोकर धारा के प्रधानाध्यापक श्याम सुंदर गुप्ता आमंत्रित अतिथियों में अनुसूचित जाति जनजाति शिक्षक संघ जिला शाखा पूर्णिया के जिला अध्यक्ष तरुण कुमार पासवान, संघ के जिला संगठन प्रभारी नवीन पासवान, बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष नीतीश कुमार, प्रखंड सचिव ललन कुमार निराला विदाई सह सम्मान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष पासवान ने अपने संबोधन में कहा कि मोहित चंद बाबू एवं राजेंद्र बाबू हम लोगों के अभिभावक थे। हम लोगों ने अपनी सेवा का जब शुरूआत किया। उसी समय से इनका मार्गदर्शन हमेशा मिलता रहा। दोनों पिता तुल्य मेरे गुरुजन अपने सेवा काल में समय से कभी समझौता नहीं किए। निरंतर इन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में जो अपना योगदान दिए हैं सदैव हम लोग याद रखेंगे और इन्हीं के बताए हुए रास्तों पर चलकर हम शिक्षक बंधु सम्मान के पात्र अपने को बना सकते हैं। हम लोगों को आशा और विश्वास है कि इनका सानिध्य हम लोगों को मिलता रहेगा। इस कार्यक्रम में मंच संचालन का कार्य वरीय शिक्षक मो. जमीर अनवर के द्वारा किया गया। इस अवसर पर प्रधानाध्यापक चंद्र मोहन दास, अशोक पासवान, मुंशी किस्कू, सुनीता कुमारी, ममता कुमारी, अर्चना भारती, अजय कुमार यादव, मो. तौसिफ आलम, रूपेश कुमार, नवीन कुमार,सुधाकर शिक्षिका नेहा कुमारी ज्योति कुमारी कुमारी रजनी बाला अनिता कुमारी सोनम कुमारी रेणु कुमारी टोला सेवक अजय कुमार ऋषि देव विद्यालय शिक्षा समिति की अध्यक्ष रतन कुमारी भारती सचिव.मुन्नी देवी ग्रामीण अर्जुन यादव पिंटू यादव राधा मोहन पासवान सत्यनारायण उरांव दिनेश ठाकुर सोनेलाल महल्दार मदन सहनी आदि उपस्थित थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top