विधुत्त विपत्र सुधार शिविर में 72 विपत्र सुधार करने का निर्देश: Vidyut vipatra sudhar shivir mein 72 vipatra sudhar karne ka nirdesh

विधुत्त विपत्र सुधार शिविर में 72 विपत्र सुधार करने का निर्देश

 

जूली कुमारी@जानकीनगर/पूर्णिया

पूर्णिया: कार्यपालक विधुत्त अभियंता विद्युत आपूर्ति प्रमंडल पूर्णिया पश्चिमी बलवीर प्रसाद बागीश के आदेशानुसार शनिवार को अंचल सह प्रखंड कार्यालय परिसर में एक दिवसीय विशेष विधुत्त विपत्र सुधार शिविर आयोजित किया गया.सहायक विधुत्त अभियंता बनमनखी मिन्टू कुमार रजक ने बताया कि बनमनखी वन से 29,बनमनखी टू से 25 एवं बडहाराकोठी से 18 आवेदन शिविर में आया है.तथा आन द स्पाट चार मामले का निष्पादन किया गया है.तथा अनीस्थ अधिकारियों को अभिलंब विधुत्त विपत्र सुधार करने का निर्देश दिया गया है.उन्होंने आगे कहा कि प्रत्येक महीने प्रत्येक पंचायत एवं नगर पंचायत में माईकिंग कराकर राजस्व वसूली शिविर भी आयोजित किया जाएगा.इसके लिए सभी मीटर रीडरों को नगर पंचायत जानकीनगर, नगर परिषद् बनमनखी एवं अपने पंचायतों में माईकिंग कराने का भी निर्देश दिया गया है.तथा जो उपभोक्ता विधुत्त विपत्र सुधार शिविर में नहीं पहुंच सके हैं वह कार्यालय में आवेदन देकर अपना विधुत विपत्र बेहिचक सुधार करवा सकते हैं.

इस मौके पर कनीय विद्युत अभियंता बनमनखी वन अजित कुमार,कनीय विद्युत अभियंता बनमनखी टू रणजीत कुमार देव,कनीय विद्युत अभियंता बडहाराकोठी प्रभात कुमार, कार्यपालक सहायक यश कुमार उर्फ बाबू साहब,सनोज कुमार सहित अन्य कर्मचारी मौजूद थे.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top