bijali chori: बिजली चोरी करते पन्द्रह लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

bijali chori: बिजली चोरी करते पन्द्रह लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

bijali chori

पूर्णिया जिला में बिजली चोरी करना 15 लोगों को भारी पड़ गया है। इन लोगों को छापेमारी के दौरान बिजली विभाग के अधिकारी के द्वारा पकड़ने के बाद विभिन्न थानों में मामला दर्ज करवाया गया है। बिजली विभाग के अधिकारी को विद्युत चोरी होने की सूचना मिलने के बाद विद्युत विभाग के अधिकारी ने एक टीम का गठन किया। इसके बाद विद्युत चोरी करने वाले व्यक्ति के विरुद्ध एक विशेष छापेमारी अभियान चलाया गया। जिसमें की बनमनखी, जानकीनगर और बरहरा कोठी के तीनों क्षेत्र के कुल 15 लोगों को विद्युत चोरी मामले में प्राथमिक की दर्ज कराया गया है।

 

बिजली विभाग के अधिकारी द्वारा विशेष छापेमारी अभियान के दौरान बनमनखी जानकीनगर बरहरा कोठी के तीनों क्षेत्र में विद्युत चोरी करने मामले को लेकर विभिन्न थाने में प्राथमिक की दर्ज कराया गया है उसके साथ-साथ ढाई लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया गया है।

बिजली चोरी करने वाले पन्द्रह लोगों को बिजली चोरी करना बड़ा महंगा पड़ा गया है। विधुत्त विभाग की गठित विशेष छापेमारी टीम ने विधुत्त आपूर्ति अवर प्रमंडल के तीनों सेक्शन में पन्द्रह लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है और ढाई लाख रुपए की जुर्माना किया गया है। सहायक विधुत्त अभियंता बनमनखी मिन्टू कुमार रजक ने विधुत्त आपूर्ति अवर प्रमंडल प्रशाखा बनमनखी वन एवं बनमनखी टू में बारह लोगों और बडहाराकोठी में तीन लोगों के खिलाफ बिजली चोरी करते रंगे हाथ दबोच कर पन्द्रह लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है और लगभग ढाई लाख रुपए जुर्माना किया गया। यह विशेष छापेमारी अभियान तीनों सेक्शन में लगातार किया जाएगा। गठित विशेष छापेमारी टीम में कनीय विधुत्त अभियंता बनमनखी वन अजित कुमार, कनीय विधुत्त अभियंता बनमनखी टू रंजीत कुमार एवं कनीय विधुत्त बड़हाराकोठी प्रभात कुमार के नेतृत्व में चल रहा है। उन्होने आगे कहां कि आगामी मार्च क्लोजिंग को देखते हुए माईकिंग कराकर पंचायत स्तर पर शिविर राजस्व संग्रह करने का निदेश सभी मीटर रीडरों को दिया गया है। और ससमय मीटर रीडिंग एवं स्पाट पेमेंट लेने का भी निदेश दिया गया है। इधर लगातार विशेष छापेमारी अभियान से बिजली उपभोक्ताओं में हड़कंप मच गया है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top