दो बीघा मक्का बर्बाद होने मामले में प्रखंड कृषि पदाधिकारी ने किया जांच : do bigha Makka barbad hone mamle mein prakhand krishi padadhikari ne kiya jaanch

दो बीघा मक्का बर्बाद होने मामले में प्रखंड कृषि पदाधिकारी ने किया जांच

 do bigha Makka barbad hone mamle mein prakhand krishi padadhikari ne kiya jaanch

पूर्णिया जिले के पेमेंट किया अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत नगर पंचायत जानकीनगर के वार्ड नंबर 11 निवासी किसान राजेश यादव, मिथिलेश यादव, राजीव कुमार यादव तीनों भाई का दो बीघा मक्का दवाई के छिड़काव करने के बाद बर्बाद हो गया था। खेत में लगा मक्का का पौधा पूरी तरह से सूख गया था। मक्का के बड़े-बड़े पौधा बर्बाद होने से किसान काफी दुखी थे। वही मक्का सूखने मामले को लेकर किसान राजीव कुमार यादव ने एक लिखित आवेदन जिला कृषि प्राधिकारी पूर्णिया के नाम से प्रखंड कृषि पदाधिकारी बनमनखी को दिया। दी गई आवेदन में उन्होंने कहा कि मैं अपने खेत की समुचित खाद बीज एवं कीटनाशक सभी सामान की खरीदारी जानकीनगर के शिवशक्ति फर्टिलाइजर मुन्ना सिंह के दुकान से करता हूं। जबकि दुकानदारों के द्वारा उचित मूल से ज्यादा रुपए लेकर कच्चा बल दिया जाता है। इधर कुछ दिन पहले भी मुन्ना सिंह के दुकान से ही मकई के लिए प्रोफेक्स सुपर जहर 1 लीटर लिया और अपने मक्का की पौध पर छिड़काव किया। मक्का पर दवाई छिड़काव करने के उपरांत 7 दिन बाद पूर्ण रूप से मकई का फसल जो धनसीसी पर था वह जल गया। जब दुकानदार से शिकायत करने गया तो उनके द्वारा खेत जाकर देखा गया और फसल सुधारने हेतु दवाई का छिड़काव करवाया गया। और बोला कि हम लोग आपस में बैठकर हल कर लेंगे लेकिन बाद में दुकानदार मुकर गया। वही किसान मिथिलेश यादव ने बताया कि पहले हमने जिला कृषि पदाधिकारी पूर्णिया और प्रखंड किसी पदाधिकारी बनमनखी को इस घटना को लेकर मोबाइल के माध्यम से भी जानकारी दिए थे कोई कार्रवाई नहीं होने के बाद हमने प्रखंड कृषि पदाधिकारी के माध्यम से जिला कृषि प्राधिकारी को लिखित आवेदन दिया इसके बाद जिला कृषि पदाधिकारी के द्वारा एक उड़न दस्ता टीम का गठन किया गया और गुरुवार को प्रखंड कृषि प्राधिकारी मनोज झा, कोऑर्डिनेटर सचिन कुमार, किसान सलाहकार धीरेंद्र शर्मा ने खेत में आकर मक्के की पौधा का जांच पड़ताल किया। और आश्वासन दिया गया कि मक्का सूखने मामले को लेकर उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही इन्होंने बताया कि हमने अपने पंचायत के कृषि सलाहकार जयकुमार यादव को इस घटना के बारे में जानकारी दिया लेकिन उसके द्वारा ना तो प्रखंड कृषि पदाधिकारी को ना हीं जिला कृषि पदाधिकारी को इस बात की जानकारी दिया। ना हीं अब तक मक्का खेत देखने आया। मिथिलेश यादव ने कहा कि मुन्ना सिंह के दुकान से जब हम खाद बीज लेते हैं तो उचित दाम से ऊपर उठकर डीएपी 1650 में यूरिया 340 में पोटाश 1900 रुपया में दिया है और उसका पक्की बिल न देकर हमें कच्चा बल दिया गया। इसके साथ-साथ पदाधिकारी ने चोपड़ा बाजार के मुन्ना सिंह का खाद भी दुकान और विकास कुमार का खाद बीज दुकान का भी जांच पड़ताल किया। खाद बीज दुकान में खाद बीज का रेट चार्ट सूचना पट भी उपलब्ध नहीं पाया गया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top