Dina bhadri mahotsav banmankhi: बनमनखी में आयोजित तीन दिवसीय राजकीय दीना भद्री महोत्सव संपन्न

Dina bhadri mahotsav banmankhi: बनमनखी में आयोजित तीन दिवसीय राजकीय दीना भद्री महोत्सव संपन्न

Dina bhadri mahotsav banmankhi

महोत्सव आयोजन करके खोई संस्कृति वापस लाने का किया काम : विधायक

सोहन झा@बनमनखी 

पूर्णिया: कला संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार सरकार एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में अनुमंडल मुख्यालय स्थित सुमरित उच्च विद्यालय के खेल मैदान में आयोजित राजकीय तीन दिवसीय बाबा दीनाभद्री महोत्सव का समापन सोमवार को हर्षोल्लास के साथ हो गया। समापन पूर्व मंत्री सह स्थानीय विधायक कृष्ण कुमार ऋषि अपनी पत्नी उर्मिला देवी के साथ बाबा दीनाभद्री के प्रतिमाओं का दर्शन के बाद हवन किया। समापन के पश्चात विधायक ऋषि ने कहा कि बनमनखी में जिस तरह चौथी बार बाबा दीनाभद्री का राजकीय कार्यक्रम जिस तरीके से समाप्त हुआ है। उसे देख कर यह साबित होता है कि लोग आज भी अपने इतिहास को लेकर कितना सक्रिय है। समापन समारोह के अवसर पर विधायक ऋषि ने प्रशासन के साथ-साथ इस कार्य में लगे सभी कार्यकर्त्ता एवं स्थानीय लोगों को धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने कहा कि हम सभी धरमपुर परगना के निवासी हैं। हमारी संस्कृति धर्म पर आधारित है। जिसका हृदय स्थली बनमनखी है। यह धरती सदैव से पूजनीय रहा है मैंने भी अपने प्रयास से अपनी खोई संस्कृति के लिए अपने धर्म के लिए बनमनखी में चार महोत्सव का आयोजन करवाया है। महोत्सव के दौरान विभिन्न मंडलियों द्वारा लोकधुन आधारित कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। समापन के बाद विधायक एवं अनुमंडल प्रशासन के द्वारा सभी मंडलियों के सभापति को मुमेंटो, प्रशस्ति-पत्र और अंगवस्त्र से सम्मानित किया गया तथा मंडलियों के सभी सदस्यों को अंगवस्त्र और टोपी से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में एसडीओ मो. अहमद अली अंसारी, एसडीपीओ हुलास कुमार, अनुमंडल कृषि पदाधिकारी गीतांजलि सिंह, पीजीआरओ अतुल आनंद, डीसीएलआर रंजना भारती, बीडीओ सरोज कुमार, सीओ अजय कुमार रंजन, मनरेगा पीओ रविंद्र तांती, आरओ बालकृष्ण भारद्वाज, एमओ श्वेता रानी, कार्यपालक पदाधिकारी चन्द्रराज प्रकाश, थानाध्यक्ष राजकुमार चौधरी आदि तत्पर रहे।

समाज के सभी वर्गों के गणमान्य लोग बाबा दीनाभद्री का किया पूजा-अर्चना 

तीन दिवसीय राजकीय बाबा दीनाभद्री महोत्सव के दौरान समाज के अनेकों गणमान्य लोग मैदान में पहुंचकर बाबा दीनाभद्री की पूजा-अर्चना किया। इस दौरान लोगों ने स्थानीय विधायक की सराहना करते हुए कहा कि मंत्रित्व काल में इन्होंने बनमनखी को चार-चार राजकीय महोत्सव देकर बनमनखी को गौरवान्वित करने का काम किया है। लोगों ने आशीर्वाद देते हुए कहा इसी तरह बनमनखी को विकास की मुख्य धारा में जोड़कर सजाने-सवाड़ने का काम करते रहें हम बनमनखी वासी तन-मन से साथ है‌ं। समापन के पश्चात प्रसाद दिया गया।

दीनाभद्री महोत्सव में मैथिली संगीत, खोई हुई संस्कृति व लोक धुन का रहा त्रिवेणी संगम 

दीनाभद्री महोत्सव में मैथिली संगीत, खोई हुई संस्कृति व दीनाभद्री पर आधारित लोक धुन का त्रिवेणी संगम बनमनखी वासियों के लिए सदैव यादगार बना रहेगा। सुमरित उच्च विद्यालय के खेल मैदान में पूर्व मंत्री सह स्थानीय विधायक कृष्ण कुमार ऋषि के सौजन्य से आयोजित 24 से 26 फरवरी तक लोक धुन से पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो गया। वहीं उद्घाटन के दिन सहरसा के संगीत कलाकारों ने अपने गीतों के माध्यम से मिथिलांचल की मिठास से श्रोताओं को भाव विभोर कर दिया था। इस दौरान कलाकारों ने मंच से कई बार भक्त प्रह्लाद की पावन भूमि पर पहुंचने पर स्वयं को गौरवान्वित बता रहे थे। वहीं महोत्सव में कठोतिया, मिरचाई बाड़ी, सिंघिया, मधेपुरा मंडली शामिल थे।

कार्यक्रम में सफल प्रतिभागियों को किया गया सम्मानित 

महोत्सव में भव्य प्रभात फेरी नगर क्षेत्र में निकली गयी थी। जिसमें बनमनखी सहित आसपास के इलाके से महिला, पुरुष, प्रशासन एवं बच्चों ने बढ़चढ़ भाग लिया था। इसके बाद कार्यक्रम के पहले दिन महिला और पुरुष कबड्डी, कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन अनुमंडल प्रशासन के द्वारा कराया गया। कबड्डी में महिला पुरुष से छह टीम हिस्सा लिया था। पुरुष वर्ग में धमदाहा, बनमनखी, दमगाड़ा एवं जानकीनगर वहीं महिला कबड्डी में धमदाहा और बनमनखी शामिल थे। कुश्ती में 45 किलो वर्ग में मंटू शर्मा विजेता और श्याम शर्मा उपविजेता,50 किलो में राहुल कुमार विजेता और राकेश कुमार उपविजेता, 55 किलो में योगेश कुमार विजेता और तथफोर कुमार उपविजेता, 60 किलो में मो. सहयेरात विजेता और नीतीश कुमार उपविजेता, 65 किलो में रोहित कुमार विजेता और 80 किलो में अमन भारती विजेता और सौरभ कुमार उपविजेता, 74 किलो में प्रीतम कुमार विजेता, 86 किलो में अबरार विजेता हुए। महिला कुश्ती में कोमल कुमारी विजेता और अंशु कुमारी उपविजेता रहे। जिसमे सफल प्रतिभागियों को पुरस्कार, प्रशस्ति-पत्र, मोमेंटो, मैडल देकर उत्साहवर्धन किया गया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top