लोगों ने नव वर्ष के अवसर पर हर्षोल्लास के साथ पिकनिक मनाया

लोगों ने नव वर्ष के अवसर पर हर्षोल्लास के साथ पिकनिक मनाया

पूर्णिया: लोगों ने जमकर नव वर्ष 2024 के अवसर पर हर्षोल्लास के साथ पिकनिक मनाया गया। नव वर्ष को लेकर चारों ओर चहल-पहल देखी गई। सूदूर देहात में भी छोटे से लेकर बड़े लोगों तक में काफी उत्साह देखा गया। वही खास कर छोटे बच्चों ने खेत खलिहान में तो किसी ने नदी के किनारे पिकनिक मनाया।किसी ने गुल्ली डंडा खेलकर तो कोई मंदिर में पूजा-अर्चना कर नव वर्ष मनाया। वही नव वर्ष के अवसर पर लोग पूर्णिया जिले बनमनखी, जानकीनगर,सरसी, चंपानगर सहित आसपास के बाजार में चोमिंग चाट और गोलगप्पे एवं जीलेबी मिठाई का भी लुत्फ उठाया। वही दूसरी तरफ देखा गया कि 31 दिसंबर को जैसे ही रात के 12 बजे वैसे ही लोगों ने टीवी रंगारंग कार्यक्रम का काफी लुफ्त उठाया और 12 बजे के बाद पटाखे फोड़कर नव वर्ष के आगमन का स्वागत किया। ज्यादा तर लोग है की नव वर्ष मौके पर मंदिर में पहुँचकर पिकनिक मनाया। पिकनिक मनाने वालो में युवक, युवतियों के अलावे बच्चे भी शामिल थे। वही बनमनखी क्षेत्र में नववर्ष के दिन अभी भी ग्रामीण इलाकों में युवकों के द्वारा वन में जाकर खाना बनाकर खाने की परंपरा चलती आ रही है। युवक के द्वारा गांव से ही या तो खाने का सामान एकत्रित करके सभी युवक एक साथ मिलकर गांव से बाहर मैदान में खाना बनाकर खाते हैं या रुपए इकट्ठा कर बाजार से सामान लाकर गांव से बाहर ही मैदान में उसे बनाकर खाते हैं। युवक लोग उसे वन भोज कहते हैं। इसी तरह नववर्ष के दिन जानकीनगर थाना क्षेत्र के रामपुर तिलक, सोनापुर, रुपौली उत्तर,रुपौली दक्षिण,चांदपुर भंगहा,लादूगढ,सहुरिया, मधुबन सहित कई पंचायतों में वहां के युवकों के द्वारा खेत के खाली मैदान में जाकर वनभोज खाना बनाकर खाया गया और नववर्ष खुशी-खुशी मनाया। वही रामपुर तिलक पंचायत के वार्ड नंबर 13 के राधे मरर टोला के युवक पप्पू शर्मा, विकास कुमार, मिठ्ठू कुमार, सुमन यादव, शिवशंकर कुमार यादव, शिवम ठाकुर, मनीष ठाकुर, श्रवन यादव,दिपक कुमार शर्मा सहित अन्य युवको ने राधे मरर टोला से पूरव खेत और नहर पर खाना बनाकर खाने के साथ-साथ पिकनिक मनाया और एक-दूसरे को नववर्ष की शुभकामनाएं दिया‌। वही दूसरी ओर जानकीनगर के खूंट गांव स्थित श्री मां मंदिर और जानकीनगर के रामनगर गांव स्थित काली मंदिर में भी नव वर्ष के अवसर पर महिला, पुरूष, युवक और युवतियों का मंदिर में पूजा अर्चना करने को लेकर काफी भीड़ देखा गया। वहीं प्रशासन द्वारा क्षेत्र में खासकर शराब बेचने वाले पर भी विषेश नजर बनाए हुए हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top