प्रधानाध्यापक की सेवानिवृत्ति पर विदाई सह सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन

प्रधानाध्यापक की सेवानिवृत्ति पर विदाई सह सम्मान कार्यक्रम का आयोजन

बनमनखी प्रखंड के उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय देवतर के प्रधानाध्यापक परमानंद यादव का सेवानिवृत्ति के उपरांत विद्यालय परिवार एवं ग्रामीणों की ओर से उनके सम्मान में विदाई सह सम्मान कार्यक्रम का आयोजन विद्यालय परिसर में किया गया। जिसकी अध्यक्षता सेवानिवृत शिक्षक सत्येंद्र यादव के द्वारा की गई। मुख्य अतिथि के रूप में ग्राम पंचायत के मुखिया नंदन कुमार सिंह, पैक्स अध्यक्ष दिलीप कुमार यादव एवं विद्यालय शिक्षा समिति के अध्यक्ष सचिव सहित कई गनमान लोग भी मौजूद रहे।

आमंत्रित सदस्यों में अनुसूचित जाति जनजाति शिक्षक संघ जिला शाखा पूर्णिया के जिला अध्यक्ष तरुण कुमार पासवान, जिला संगठन प्रभारी नवीन पासवान, बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ प्रखंड इकाई बनमनखी के प्रखंड अध्यक्ष नीतीश कुमार, प्रखंड सचिव ललन कुमार निराला, प्रखंड संयुक्त सचिव अंजय कुमार सिंह उर्फ कुमोद सिंह,पूर्व संकुल समन्वयक हर्षवर्धन राय, संतोष कुमार ठाकुर,प्रधानाध्यापक अनिल कुमार यादव,आशुतोष कुमार सिंह उर्फ राजा सिंह, ललन कुमार, सदानंद मंडल, मध्य विद्यालय जीवछपुर के वरीय शिक्षक मोहम्मद् जमीर अनवर साहब,प्रधानाध्यापिका रानी कुमारी, नीलम कुमारी, विपिन कुमार, प्रखंड मध्यान्ह भोजन योजना प्रभारी विशिष्ट आमंत्रित सदस्यों में प्रोफेसर शंकर ब्रह्मचारी उर्फ शंकर पासवान जिला अध्यक्ष पंचायती राज प्रकोष्ठ पूर्णिया एवं भावी प्रत्याशी राष्ट्रीय जनता दल 59 बनमनखी विधानसभा युवजन सभा के युवा जिला उपाध्यक्ष अभिषेक यादव बनमनखी प्रखंड अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रखंड उपाध्यक्ष भाई इम्तियाज आलम शिक्षक राजीव कुमार रंजन अभय कुमार आशीष कुमार नवल किशोर जीवन कुमार मंडल शिक्षिका डेजी कुमारी सम्पा मिश्रा सोनी दास प्रीति कुमारी अनुपम सविता कुमारी किरण कुमारी विदाई सह सम्मान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष श्री पासवान ने कहा कि परमानंद बाबू हम लोगों के अभिभावक थे इन्होंने सेवा पथ पर रहते हुए जो कार्य किए हैं उनको आगे बढ़ाना हम लोगों का कार्य है यह बड़े ही कर्तव्य निष्ठ.व्यक्ति थे। सरकार के नियम के अनुसार तय अवधि में सेवानिवृत्ति होना ही पड़ता है। लेकिन हम लोगों को आशा और विश्वास है कि सेवा निवृत्ति के उपरांत भी इनका मार्गदर्शन हम लोगों को मिलता रहेगा और यहां की विद्यालय प्रधान का प्रभार डेजी कुमारी को दिया गया है हम लोगों का भरपूर सहयोग इन्हें मिलता रहेगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top