Jameen vivad: जमीन विवाद में दो पक्षों में मारपीट, एक पक्ष ने घर में आग लगाने का लगाया आरोप

Jameen vivad: जमीन विवाद में दो पक्षों में मारपीट, एक पक्ष ने घर में आग लगाने का लगाया आरोप

Jameen vivad

पूर्णिया जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है जहां की पूर्व से चली आ रही जमीन विवाद में एक पक्ष ने मारपीट का आरोप लगाया है तो दूसरा पक्ष ने मारपीट करते हुए घर में आग लगाने का आरोप लगाया है।जबकि दोनों पक्ष के व्यक्तित्व द्वारा स्थानीय थाना में पहुंचकर आवेदन दिया है जिसमें की एक पक्ष के व्यक्ति ने कुल 11 व्यक्ति को नामजद किया है तो वहीं दूसरे पक्ष की व्यक्ति ने आठ लोगों को नामजद करते हुए थाना में आवेदन दिया है। फिलहाल आवेदन प्राप्त होने के बाद पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। यह पुरा मामला पूर्णिया जिले के बनमनखी अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत जानकीनगर थाना क्षेत्र के महाराजगंज एक पंचायत से जुड़ा हुआ है। जानकीनगर थाना क्षेत्र के महाराजगंज एक पंचायत के वार्ड नंबर 10 के जोरगंज गांव में जमीन विवाद में दो पक्षों में मारपीट होने का मामला प्रकाश में आया है और एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर बीती रात लगभग 9 बजे मारपीट व घर में आग लगाने का भी आरोप लगाया है। वही एक पक्ष के मोहम्मद सारिक ने जानकारी देते हुए बताया कि मोहम्मद मुस्तफा और मोहम्मद अयूब में पूर्व से जमीन विवाद चल रहा है। सोमवार को शाम 5 बजे विपक्षी अयूब अपने सहयोगी के साथ आकर मारपीट करने लगा। मारपीट में मेरे तरफ का मोहम्मद कासिम का माथा भी फट गया है जिसका हम इलाज अनुमंडलीय अस्पताल बनमनखी में जाकर कराया। उसके बाद मेरे पक्ष के मोहम्मद कासिम के द्वारा मारपीट मामले में जानकीनगर थाना में आवेदन दिया गया है। साथ ही सारिक ने बताया कि हमलोग रात में थाना में ही थे विपक्षी के द्वारा गलत तरीके से हमलोगों पर घर में आग लगाने का आरोप लगाया जा रहा है।

वहीं दूसरे पक्ष के मोहम्मद अयूब ने जानकारी देते हुए बताया कि पूर्व से चली आ रही जमीन विवाद में सोमवार की रात में हम निमंत्रण आने पर दावत में चले गए थे और इसी बीच विपक्षी मोहम्मद कासिम अपने सहयोगी के साथ रात 9 बजे आकर घर के लोगों के साथ मारपीट किया और बाद में घर में आग भी लगा दिया।

दोनों पक्ष से कुल 19 लोगों को किया गया नामजद

वही दोनों पक्ष के द्वारा जानकीनगर थाना में आवेदन देकर मामला दर्ज करवाया गया है। वही एक पक्ष के मोहम्मद कासिम ने जानकीनगर थाना में आठ व्यक्ति को नामजद करते हुए आवेदन देकर मामला दर्ज करवाया है। मोहम्मद कासिम के द्वारा थाना में दिया गया आवेदन में कहा है कि विपक्षी मोहम्मद अयुव, मोहम्मद जावेद उर्फ बूटन, मोहम्मद अशफाक, मोहम्मद एजाज उर्फ राजा आकर गाली गलौज और मारपीट करने लगा। मना करने पर विपक्षी मोहम्मद अयूब ने जान मारने की नीयत से तलवार से माथा पर मारकर जख्मी कर दिया और आवाज देकर विपक्षी मोहम्मद रजी अहमद उर्फ राजा, मोहम्मद आसिफ, मोहम्मद मोहतसीम और हीरो सभी आकर तोड़फोड़ करने लगा। मेरा भाई मुस्तफा बचाने जब आया तो उसको भी मारपीट करने लगा उसके गला से चांदी का चैन भी छीन लिया। मेरे पॉकेट से 1500 रूपए भी ले लिया। सभी घर में घुस कर सभी सामान को इधर से उधर फेंक दिया और विपक्षी धमकी देने लगा की जमीन खाली करो नहीं तो जान से मार देंगे।

वहीं दूसरे पक्ष के मोहम्मद अयूब ने मारपीट व घर में आग लगाने का आरोप लगाते हुए जानकीनगर थाना में मोहम्मद मुस्तफा, मोहम्मद कासिम, मोहम्मद सारिक, मोहम्मद गुलजार, मोहम्मद आलम सहित 11 व्यक्ति को नामजद करते हुए थाना में आवेदन दिया है। आवेदन में मोहम्मद अयूब ने कहा कि उक्त विपक्षी ने पूर्व से मेरे बने घर को उजाड़ने हेतु हरवे हथियार के साथ मेरा आंगन में घुस गया तथा बिना पूछताछ किए मारपीट करना शुरू कर दिया और मेरी पत्नी व मां बोली तो उसे भी मारपीट करने लगा। और मेरी पत्नी के गला से 20 ग्राम का चांदी का चेन छीन लिया। उसके बाद विपक्षी के द्वारा घर में आग लगा दिया गया। वही जानकीनगर थाना अध्यक्ष संतोष कुमार झा ने बताया कि जोरगंज में जमीन विवाद में दो पक्षों में मारपीट हुआ है जिसमें की एक पक्ष ने द्वितीय पक्ष पर घर में आग लगाने का भी आरोप लगाया है। दोनों पक्ष से आवेदन प्राप्त होने के बाद मामला दर्ज कर ली गई है मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top