जानकीनगर में 28को निकाली जायेगी अक्षत कलश यात्रा

जानकीनगर में 28को निकाली जायेगी अक्षत कलश यात्रा

Janki Nagar mein 28 ko nikaali jayegi Akshat Kalash Yatra

 

 

पूर्णिया जिला के बनमनखी अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत नगर पंचायत के चोपड़ा बाज़ार स्थित बड़ी गद्दी परिसर में अक्षत कलश यात्रा को लेकर बैठक आयोजित की गई। मौके पर अक्षत कलश यात्रा के बनमनखी खंड के संयोजक अमित कुमार ने कहा कि 22 जनवरी को अयोध्या में भव्य एवं दिव्य श्रीराम जन्मभूमि मंदिर का ऐतिहासिक उद्घाटन कार्यक्रम है। इससे पूर्व 30 दिसम्बर तक देशभर में श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र द्वारा पूजित अक्षत कलश यात्रा निकाली जा रही है। 1 से 15 जनवरी को घर-घर अक्षत एवं पत्रक देकर न्योता दिया जायेगा। बैठक की अध्यक्षता कर रहे प्रोफेसर प्रेम कुमार जायसवाल ने कहा कि जानकीनगर में 28 दिसम्बर को अक्षत कलश यात्रा निकाली जायेगी। इसके लिए सारी तैयारी की जा रही है। तत्पश्चात 1 से 15 जनवरी को नगर पंचायत जानकीनगर के 15 वार्ड एवं 12 पंचायत में लोगों को अक्षत एवं पत्रक देकर न्योता दिया जायेगा।
इस मौके पर रंजीत कुमार गुप्ता, यशोधर्मा, रौशन भगत, शत्रुघ्न सिंह, सत्यप्रकाश यादव, राजेश रंजन, गुंजन शर्मा, अभिषेक आनंद, चन्द्रशेखर कुमार, आनंद कुमार, रंजन साह, अमित कुमार, राजेश साह, अजय भगत सहित दर्जनों गणमान्य मौजूद थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top