हथियार सटाकर किसान से 40 हजार रुपए लूटने का मामला प्रकाश में आया : hathiyar satakar Kisan se 40 hajar rupaye lootane ka mamla Prakash mein aaya

हथियार सटाकर किसान से 40 हजार रुपए लूटने का मामला प्रकाश में आया 

 

पूर्णिया जिला में किसान से बीते दिन सोमवार को हथियार बंद दो अपराधियों द्वारा हथियार सटाकर 40 हजार रुपए लुटने की मामला प्रकाश में आया है। जानकारी के अनुसार किसान चोपड़ा बाजार के स्टेट बैंक शाखा से दो रोज पहले 40 हजार रुपए निकासी कर अपना घर साइकिल से जा रहा था कि रास्ते में एकाएक पिछे से बाइक सवार दो हथियार बंद अपराधी आकर किसान को रोक दिया उसके बाद हथियार सटा दिया और उसके साथ मारपीट करने लगा। मारपीट करने के बाद अपराधी 40 हजार रुपए लूटने के बाद वहां से फरार हो गया। यह पूरा घटना पूर्णिया जिला के जानकीनगर थाना क्षेत्र का है। वहीं पीड़ित व्यक्ति गजेंद्र मोदी अपने पुत्र और भतीजा के साथ बुधवार की दोपहर में जानकीनगर थाना पहुंचकर पुलिस को पूरी घटना के बारे में जानकारी दिया। वही पीड़ित गजेंद्र मोदी ने जानकारी देते हुए बताया कि बीते सोमवार को हम जानकीनगर के चोपड़ा बाजार के भारतीय स्टेट बैंक शाखा से घरेलू कार्य करने के लिए कर 40000 रुपए निकासी किया था और निकासी करने के बाद हम साइकिल से अपना घर चकमका जाने के दौरान लगभग 3 बजे जब गंगापुर पंचायत के जेबीसी नहर के पास पहुंचे तो पीछा से एक बाइक पर सवार दो अपराधी आकर मुझे रोक दिया और दोनों मुझे हथियार सटा दिया। उसके साथ-साथ मेरे साथ मारपीट भी किया और हमसे 40000 रुपए लूटने के बाद वह सब पुनः विनोबाग्राम की तरफ भाग गया। वही घटना के संबंध में बताया गया कि बनमनखी अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत गंगापुर पंचायत स्थित विनोबाग्राम से चकमका जाने वाली रोड में बड़ी नहर से पश्चिम साइड कल्भट के निकट बीते दिन सोमवार को दो बाईक सवार हथियार बंद बैखौफ बदमाशों ने जानकीनगर के चोपड़ा बाजार के भारतीय स्टेट बैंक से पैसे निकासी कर घर वापस लौट रहे एक किसान से नगद 40 हजार रुपए लूटपाट कर फरार होने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित थाना क्षेत्र के महाराजगंज एक पंचायत के वार्ड नंबर 4 के चकमका गांव निवासी गजेंद्र मोदी ने घटना के तीसरे दिन बुधवार को जानकीनगर थाना पहुंच कर पुलिस को घटना की जानकारी देकर उचित कानूनी कार्रवाई गुहार लगायी है। घटना के संबंध में जानकारी के मुताबिक बताया जाता है कि पीड़ित गजेंद्र मोदी बीते दिन सोमवार को अपने घरेलू कार्य करने के लिए चोपड़ा भारतीय स्टेट बैंक चोपड़ा बाजार शाखा जानकीनगर से नगद 40 हजार रूपये निकासी कर लगभग 3 बजे में साईकिल से घर चकमका वापस लौट रहा था। इसी बीच रास्ते में गंगापुर पंचायत के जेबीसी नहर से पश्चिम कल्भट के नजदीक दो बाईक सवार हथियार बंद बदमाशों ने हथियार सटाकर किसान से लूटपाट की घटना को अंजाम दिया। किसान के द्वारा लूटपाट का विरोध करने पर किसान की बदमाशों ने पिटाई कर पैसा लूटकर बिनोवाग्राम की ओर भाग गया। पीड़ित घटनास्थल पर ही रोने लगे। उसके बाद लोगों ने घटना की सूचना पीड़ित के परिजनों के साथ-साथ जानकीनगर थाना पुलिस को दिया। घटना की सूचना मिलते ही जानकीनगर थाना पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। वही जानकीनगर थानाध्यक्ष ओमप्रकाश ने बताया कि घटना के तीसरे दिन पीड़ित की शिकायत मिली है। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top