जानकीनगर में लोगों ने टायर जलाकर एनएच 107 को किया जाम : Janki Nagar mein logon ne tyre jalakar NH 107 Ko Kiya jam

जानकीनगर में लोगों ने टायर जलाकर एनएच 107 को किया जाम 

पूर्णिया मधेपुरा सहरसा को जोड़ने वाली एनएच 107 को जानकीनगर के विनोबा ग्राम चौक पर लोगों ने लगभग चार घंटे तक जामकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन करने का मुख्य कारण था कि बीते 1 जनवरी को मोटरसाइकिल वाहन की चपेट में आने से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था जिसका इलाज के दौरान बुधवार को पहले सुबह में मौत हो गया। घायल युवक की मौत होने के बाद मृतक युवक के परिजन व आसपास के ग्रामीण में आक्रोश का गुस्सा फूट गया। ग्रामीणों का कहना था कि जिस दिन दुर्घटना हुई थी उस दिन हम लोगों के द्वारा इस घटना की सूचना जानकीनगर पुलिस को दिया गया था मौके पर जानकीनगर पुलिस पहुंची हुई थी और घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया था जबकि दूसरी तरफ जिस व्यक्ति से दुर्घटना हुई थी उस व्यक्ति को यहां के लोगों द्वारा पकड़ कर जानकीनगर पुलिस के हवाले किया गया था जबकि जानकी नगर पुलिस ने उस व्यक्ति को छोड़ दिया। इसी बात को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश था और ऐसा ही आरोप ग्रामीण लगा भी रहे थे। ग्रामीणों का सीधा आरोप था कि प्रशासन आरोपी युवक को छोड़ा क्यों ? जिसके चलते बुधवार की सुबह में ग्रामीणों ने एन एच को लगभग 4 घंटे तक विनोबा ग्राम के निकट जाम कर प्रदर्शन किया। एन एच पर टायर जलाकर आवाजाही को अवरुद्ध कर दिया और एन एच पूरी तरह से जाम हो गया।

आपको बता दे कि पूर्णिया जिला के बनमनखी अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत जानकीनगर थानाक्षेत्र के अभयराम चकला पंचायत के बिनोवाग्राम चौक पर मोटरसाइकिल से दुर्घटना में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था जिसका इलाज पूर्णिया में चल रहा था इलाज के दौरान बुधवार की अहले-सुबह में घायल युवक की मौत हो गई और दुर्घटना के दिन लोगों ने एक युवक को पुलिस के हवाले किया था। पुलिस हिरासत में पकड़ाये एक आरोपी को छोड़ने से आक्रोशित परिजनों और सैकड़ों ग्रामीणों ने बुधवार की सुबह में अचानक पूर्णिया – सहरसा – महेशखूंट मुख्यपक्की सड़क पर टायर जलाकर तकरीबन चार घंटे तक सड़क जामकर जानकीनगर थाना पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया। बिनोवाग्राम चौक के व्यवसायों ने भी अपनी अपनी प्रतिष्ठान बंद कर दिया। जिसके कारण दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गया। दोनों तरफ यातायात पूरी तरीके से बाधित हो गया। जामस्थल पर सैकड़ों यात्री वाहन को खड़ा रहना पड़ा। लोगों के आक्रोश को देखकर जानकीनगर थाना पुलिस वापस लौट गया। जाम की सूचना मिलते ही अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बनमनखी हुलाश कुमार, पुलिस इंस्पेक्टर रामचंद्र मंडल एवं पुलिस इंस्पेक्टर सह जानकीनगर थानाध्यक्ष ओमप्रकाश ने जनप्रतिनिधियों का एक शिष्टमंडल जामस्थल पर भेजा।शिष्टमंडल जामस्थल पर पहुंचे और पीड़ित परिजनों को समझा-बुझाकर शांत कराया। आश्वासन दिया कि 24 घंटे के अदंर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पीड़ित परिवारों को मुआवजा दिया जाएगा। इसके बाद पीड़ित परिजनों और आक्रोशित लोगों ने जाम तोड़ा। वही मृतक युवक के परिजनों का आरोप था कि मृतक 22 वर्षीय मो.इजहार पिता मो.असगर मस्जिद टोला वार्ड नंबर – 06 पंचायत अभयराम चकला थाना जानकीनगर एक जनवरी को लगभग तीन बजे में दो बाईक की आमने-सामने टक्कर हो गया था जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। स्थानीय लोगों ने एक युवक को पकड़कर जानकीनगर थाना पुलिस को घटना की सूचना दिया। घटना की सूचना मिलते ही जानकीनगर थाना पुलिस ने गंभीर घायल युवक को प्राथमिक उपचार के बाद जीएमसीएच अस्पताल पूर्णिया भेजा‌। बाईक और एक युवक को कब्जे में लेकर थाना लाया था। बुधवार की अहले-सुबह में घायल युवक की मौत हो गया। परिजनों का आरोप है कि जानकीनगर थाना पुलिस ने पैसे लेकर हिरासत में लिए एक आरोपी को छोड़ दिया।

वही जानकीनगर थाना अध्यक्ष ओमप्रकाश ने जानकारी देते हुए बताया कि 1 जनवरी को मोटरसाइकिल से एक युवक घायल हो गया था जो इलाज के दौरान बुधवार की सुबह में मौत हो गया और उन लोगों के द्वारा आवेदन भी नहीं दिया गया था इसलिए मामला दर्ज नहीं की गई थी। युवक की मौत होने के बाद ग्रामीणों ने रोड जाम कर दिया था और अपने से वह लोग रोड जाम हटा भी दिया है। मृतक युवक को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top