मृतक इजहार के परिजनों को पूर्व सासंद पप्पू यादव ने किया आर्थिक मदद 

मृतक इजहार के परिजनों को पूर्व सासंद पप्पू यादव ने किया आर्थिक मदद 

पूर्णिया: जन अधिकार पार्टी लो के राष्ट्रीय संरक्षक सह पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव बुधवार की शाम जानकीनगर के बिनोवाग्राम निवासी मृतक 22 मो.इजहार के शोकाकुल परिजनों से मुलाकात करने पहुंचे और पीड़ित परिवारों को 10 हजार रुपए आर्थिक मदद भी किया.तथा मृतक के शोकाकुल परिजनों को शोक संवेदना व्यक्त किया. उसके बाद विनोवाग्राम निवासी उमेश यादव के पत्नी का बीते दिनों कैंसर से मौत हो गया था। जानकारी मिलने पर उमेश यादव के परिजनों से मुलाकात कर संवेदना व्यक्त किए। मौके पर पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने मीडिया से सम्बोधित करते हुए कहा कि कोशी-सीमांचल और मिथलाचंल की विभिन्न प्रमुख मांगों के समर्थन में आगामी 9 जनवरी को जिला मुख्यालय में एक दिवसीय धरना आयोजित है.तथा धरना को सफल बनाया जाना सुनिश्चित है.आगामी 16 जनवरी को जिला मुख्यालय में एक दिवसीय उपवास कार्यक्रम आयोजित है.आगामी 23 जनवरी को एन.एच जाम किया जाना है.आगामी 30 जनवरी को रेल चक्का जाम किया जाना है.आगामी 6 फरवरी को संपूर्ण कोशी-सीमाचंल और मिथिलांचल बंद का आहवान किया गया है.इसके बाद आर-पार की लड़ाई होगी. मौके पर चिकित्सा प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष सह चांदपुर भंगहा पैक्स अध्यक्ष आलोक अकेला, सोशल मीडिया जिलाध्यक्ष आर्यन औम शर्मा, प्रदेश महासचिव शालिग्राम रिषिदेव, प्रखंड अध्यक्ष विजय यादव, कार्यकारी प्रखंड अध्यक्ष पप्पू सरपंच, मो० उस्मान, मुखिया प्रतिनिधि मुकेश यादव, प्रो० सुधीर यादव, विक्रम राज, किशोर यादव, प्रिंस पप्पू, बिजली सिंह सहित दर्जनों जाप कार्यकर्ता एवं सैंकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top