Jankinagar: आग लगने से एक ही परिवार का तीन घर जलकर हुआ राख

Jankinagar: आग लगने से एक ही परिवार का तीन घर जलकर हुआ राख

Jankinagar

पूर्णिया में आग लगने से एक ही परिवार का तीन घर जलकर राख हो गया है। इस अगलगी के घटना में नगद 35 हजार रुपया भी जली है उसके साथ-साथ घर में रखा एक बाइक भी जलकर राख हो गया। घर में आग कैसे लगी किसी को मालूम नहीं हो पाया। लेकिन आग जब घर में धर लिया। आग का लपेटा जब तेज हो गया तब लोगों का नजर घर में लगा आग पर पड़ा। उसके बाद गांव के लोगों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। जब तक आग पर काबू पाया गया तब तक घर में रखा गेहूं चावल सहित अन्य अनाज एवं खेत में लगा फसल में देने के लिए अनेकों प्रकार के खाद भी जलकर राख हो गया। यह घटना पूर्णिया जिले के बनमनखी अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत रुपौली उत्तर पंचायत के बेलतरी गांव में बीते शनिवार की बताई जा रही है। बीते शनिवार के दिन सुबह में ही रुपौली उत्तर पंचायत के बेलतरी गांव में एक ही परिवार के तीन व्यक्ति का एक-एक घर जलकर राख हो गया था उस घर में नगद 35 हजार रुपए, मोटरसाइकिल, गेहूं,चावल, मक्का सहित अन्य अनाज और फसल में देने योग खाद भी जलकर राख हो गया था। इस मामले को लेकर पीड़ित व्यक्ति के द्वारा जानकीनगर पुलिस को एक लिखित आवेदन भी दिया गया था।

 

जानकीनगर के किस व्यक्ति के घर में लगा है आग

पूर्णिया जिले के बनमनखी अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत जानकीनगर थाना क्षेत्र के रुपौली उत्तर पंचायत के वार्ड नंबर 3 के बेलतरी गांव में शनिवार को आग लगने से एक ही परिवार के तीन घर जलकर राख हो गया है। वही पीड़ित रणधीर कुमार यादव ने बताया की आग कैसे लगी यह जानकारी नहीं है। लेकिन आग लगने से मेरा एक घर एवं सुधीर कुमार यादव और शिवनंदन यादव का भी एक-एक घर जला है। हम तीनों व्यक्ति का एक-एक घर जलने के साथ-साथ घर में रखा गेहूं, मक्का, चावल और घर में रखा डीएपी यूरिया पोटाश अमोनियम खाद भी जलकर राख हो गया है। उसके साथ-साथ सुधीर यादव का घर में रखा नगद 35 हजार रुपए एवं रणधीर यादव का मोटरसाइकिल भी जलकर राख हो गया। जानकी नगर थाना क्षेत्र की रुपौली उत्तर पंचायत के बेलतरी गांव में हुई इस अगलगी की घटना में लगभग 6 लाख रुपए की सामान जलकर राख हो गई है। वही आग लगने की सूचना जैसे ही स्थानीय लोगों को मिला की मौके पर काफी संख्या में लोग पहुंचकर काफी मशक्कत कर आग पर काबू पाया तब तक तीनों व्यक्ति का एक एक घर जलकर राख हो गया है। वही पीड़ित व्यक्ति द्वारा जानकीनगर थाना में भी अगलगी की घटना को लेकर एक लिखित आवेदन दिया गया है।

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top