Kosi Kranti nadi pul: गंगापुर में कोसी क्रांति नदी में पुल बनाने की मांग पकड़ा जोड़

Kosi Kranti nadi pul: गंगापुर में कोसी क्रांति नदी में पुल बनाने की मांग पकड़ा जोड़

Kosi Kranti nadi pul

कोसी क्रांति नदी में पुल बनाने की बात आजतक नेता का आश्वासन निकला है झूठा, वोट के समय याद आती है जनता

कुमारी आरती@पूर्णिया

पूर्णिया: जिले के बनमनखी अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत जानकीनगर थाना क्षेत्र के गंगापुर पंचायत के वार्ड नंबर 12 मेहता टोला बस्ती के बगल से गुजरने वाली कोसी क्रांति नदी में पुल नहीं बनने से ग्रामीणों को बरसात के समय में काफी परेशानियां होती है। हालांकि अभी नदी में पानी नहीं रहने से वहां के लोगों को आने-जाने में कठिनाई नहीं होती है। वही दूसरी ओर लोकसभा चुनाव आते ही गंगापुर पंचायत के लोगों को कोसी क्रांति नदी में पुल बनाने का चुनावी वादे भी याद आने लगा हैं। गंगापुर के लोगों का मानना है कि लोकसभा चुनाव हो या विधानसभा चुनाव, हम लोगों के बीच प्रचार प्रसार करने के लिए आने वाले प्रत्याशियों के द्वारा चुनाव जीतने के बाद कोसी क्रांति नदी में पुल बनाने का बात किया जाता हैं। लेकिन आज तक जो भी सांसद और विधायक चुनाव जीत कर गए हैं उसके द्वारा आज तक कोसी क्रांति नदी में पुल नहीं बनवाया गया है। चुनाव जीतने वाले नेता नदी में पुल बनाने का झूठा वादा कर हमलोग को ठगने का काम किया है।

कई गांव होकर गुजरती है कोसी क्रांति नदी

वही गंगापुर पंचायत के ग्रामीण अनिल कुमार मेहता, बहादुर मेहता, सौरभ कुमार, सोहन ऋषि देव, रुदल ऋषि देव सहित अन्य लोगों से मिली जानकारी के अनुसार कोसी क्रांति नदी गंगापुर, चकमका, जोरगंज, हरे रामपुर, सहुरिया सुभाय मिलीक, मिर्चाईबारी आदि गांव के बगल से गुजरती है। नदी में पुल नहीं रहने के कारण खासकर बारिश के दिनों में दर्जनों गांव के लोगों को आगमन करने में काफी परेशानियां होती है। ग्रामीणों ने पुल बनाने के लिए जनप्रतिनिधि से लेकर के अधिकारियों तक मांग करते आ रहे हैं लेकिन इसका समाधान नहीं हो रहा है। इस रास्ते से छोटे बड़े वाहनों का जाना-आना लगा रहता है।

जनता इस बार लोकसभा चुनाव में करेंगे सोच समझकर वोट 

वही ग्रामीण सौरभ कुमार ने बताया कि मेरे द्वारा वर्षों पूर्व पूर्णिया सांसद संतोष कुशवाहा को एक लिखित आवेदन देकर कोसी क्रांति नदी में पुल बनाने की मांग किया गया था। सांसद के द्वारा स्थल का जांच पड़ताल भी किया गया था। उसके बावजूद भी आज तक पुल नहीं बनवाया गया। जबकि उक्त नदी हो कर ही मजदूर लोग भी मजदूरी करने के लिए आते जाते हैं। साथ ही सौरभ कुमार कहते हैं कि चुनाव के समय में जनप्रतिनिधि यहां की जनता को आश्वासन देते हैं कि मैं जीतूंगा तो निश्चित रूप से पुल बनवा दूंगा लेकिन जनप्रतिनिधि जीत जाते हैं। लेकिन पुल नहीं बनवा पाते हैं। अब यहां की जनता में पूर्ण रूप से आक्रोश व्याप्त है। पुल नहीं बनने से ग्रामीणों में काफी नाराजगी है और लोकसभा चुनाव में जनता इस बार सोच समझकर वोट देंगे।

कोसी क्रांति नदी में अब तक 5 लोगों की डुबने से हो चुकी है मौत

गंगापुर के ग्रामीण गुलाबचंद मेहता, अनिल कुमार मेहता ने बताया कि कोसी क्रांति नदी को पार करने में अब तक डुबने से 5 लोगों की मौत हो चुकी है। इस नदी में पुल नहीं रहने के कारण बरसात के दिनों में वर्ष 2007 में नदी पार करने वक्त 4 बच्चियां डूब गई थी। जिसमें 3 की मौत घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी। जबकि एक बच्ची को स्थानीय लोगों के प्रयास से बचाया गया था। वही वर्ष 2018 के दिसंबर माह में भी नदी पार करने के दौरान एक वृद्ध व्यक्ति रामचंद्र ऋषिदेव पश्चिमी ओर से पूर्वी ओर अपने राशन के लिए कोटा आ रहे थे। नदी पार करने के दौरान ही उनका डुबने से मौत हो गई थी। वही वर्ष 2023 में भी एक बच्चा का डूबने से इस जगह पर मौत हो गई थी।

मतदान केंद्र भी कोसी क्रांति नदी के हैं पार

गंगापुर पंचायत के मेहता टोला के बगल से गुजरने वाली कोसी क्रांति नदी में पुल नहीं रहने से लोगों को बरसात के समय में आने-जाने में काफी परेशानी होती है। हालांकि आजकल नदी में पानी नहीं है तो वहां के लोगों को आने-जाने में कठिनाई नहीं होती है। लेकिन बरसात के समय में नदी में काफी पानी रहता है और बरसात के समय में यदि चुनाव होता है तो नदी में काफी पानी रहने के बावजूद भी मेहता टोला, मोहन जी मुसहरी टोला, संथाल टोला के लगभग 500 मतदाताओं को कोसी क्रांति नदी पार होकर पश्चिम किनारे मिर्चाईबारी भित्ता टोला स्थित प्राथमिक विद्यालय में वोट देने जाना पड़ता है। यदि उस समय नदी में काफी पानी बढ़ जाता है तो मतदाता को 5 से 7 किलोमीटर के अतिरिक्त दूरी तय कर वोटिंग करने के लिए मतदान केंद्र जाना पड़ता है।

ग्रामीणों में रोष :-

ग्रामीणों ने बताया कि नेता और जनप्रतिनिधियों के आश्वासन से यहां के लोग छले जा रहे हैं। विधायक से लेकर के सांसद तक से उक्त नदी पर पुल बनाने की गुहार लगा चुके हैं लेकिन आश्वासन के बिना आज तक कुछ नहीं मिला है। जिसमें कि लोगों को काफी परेशानियां उठानी पड़ रही है। ग्रामीणों के द्वारा जानकारी दी गई की पंचायत स्तरीय सभी जनप्रतिनिधि उक्त नदी के पश्चिम तरफ ही हैं इसलिए पूर्वी क्षेत्र में रहने वाले हजारों गरीब मजदूरों तथा जरूरतमंदों काम के लिए नदी पार कर जाना लाचारी है।‌

बनमनखी विधायक बोले लोकसभा चुनाव के बाद बनेगी पुल

गंगापुर पंचायत के मेहता टोला के पश्चिम साइड से गुजरने वाली कोसी क्रांति नदी में पुल पास हो गई है लोकसभा चुनाव के बाद पुल निर्माण कार्य होगा।

  :- कृष्ण कुमार ऋषि, विधायक, बनमनखी

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top