mukhymantri Kanya utthan Yojana: अब इन्हें भी मिलेंगे मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना का लाभ

mukhymantri Kanya utthan Yojana: अब इन्हें भी मिलेंगे मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना का लाभ

mukhymantri Kanya utthan Yojana

मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना का लाभ स्नातक पास छात्राओं को मिलती है। स्नातक पास छात्राओं को शिक्षा विभाग के द्वारा 50-50 हजार रुपए दिया जाता है। जिन छात्राओं को अब तक इसका लाभ नहीं मिल पाया है। उन छात्राओं को भी शिक्षा विभाग के द्वारा मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के अंतर्गत मिलने वाले 50-50 हजार रुपए उपलब्ध कराई जाएगी।

मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना का लाभ जिन्हें नहीं मिल पाया है उसे भी अब मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना का लाभ मिलेंगे। मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना का लाभ लेने से कई छात्रा वंचित हो गए थे। छात्राओं के समस्या को देखते हुए अधिकारी को एक आवेदन देकर मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के लाभ लेने से बचे हुए छात्राओं का समस्या को समाधान करने की मांग किया है। समाधान करते ही इन छात्राओं को भी मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना का लाभ मिलेंगे।

अभी तक जिन छाप-छात्राओं का मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना अंतर्गत बालिका स्नातक योजन के पोर्टल पर डाटा अपलोड नहीं होने के कारण वह छात्रा मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के लाभ लेने के लिए ऑनलाइन नहीं कर पाए थे और ऑनलाइन करने से वह छात्रा वंचित हो गए थे। उन सभी के लिए खुशी की बात है कि इस मामले को लेकर शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारी को आवेदन लिखा गया है। आवेदन में चर्चा किया गया है कि स्नातक उत्तीर्णता तिथि 1 अप्रैल 2021 से 30 सितंबर 2023 तक स्नातक उत्तीर्णता छात्राओं का लाभ लेने को लेकर ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि बीते 31 दिसंबर 2023 तक ही शिक्षा विभाग पटना द्वारा निर्धारित किया गया था। लेकिन विश्वविद्यालय द्वारा महाविद्यालय के कई छात्राओं का नाम एवं डाटा अपलोड मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना अंतर्गत बालिका स्नातक प्रोत्साहन योजना के वेबसाइट पर अपलोड नहीं किया गया। जिसके कारण छात्राओं द्वारा ऑनलाइन आवेदन नहीं किया जा सका। जिसके चलते कई छात्र मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना का लाभ लेने से वंचित रह जाते‌। लेकिन इस विषय में जब शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारी को आवेदन देकर अवगत कराया गया है तो उन तमाम छात्राओं को चिंता करने की बात नहीं है। शिक्षा विभाग के अधिकारियों द्वारा उन छात्राओं का भी समस्या को जल्द ही समाधान किया जाएगा।

वही मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना अंतर्गत छात्राओं को मिलने वाली राशि को लेकर छात्र नेता सौरभ कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि पूर्णिया विश्वविद्यालय अंतर्गत कई महाविद्यालय के छात्राओं का नाम पोर्टल पर अपलोड नहीं रहने के कारण कई छात्रा इस योजना के लाभ लेने को लेकर ऑनलाइन नहीं कर पाई थी। इस बात की जानकारी जैसे ही हमें मिला कि हमने इस मामले को लेकर शिक्षा विभाग के अधिकारी को आवेदन लिखकर इस समस्या को समाधान करने की बात कहा।

कन्या उत्थान योजना से संबंधित समस्याओं का समाधान करवाने को लेकर निदेशक उच्च शिक्षा विभाग को लिखा पत्र

 

पूर्णिया विश्वविद्यालय के छात्र नेता सौरभ कुमार ने निदेशक उच्च शिक्षा, शिक्षा विभाग, पटना बिहार को आवेदन लिखकर जी- मेल से आवेदन भेजा है। सौरभ कुमार ने आवेदन में उल्लेख किया है कि मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजनान्तर्गत बालिका स्नातक योजन के पोर्टल पर डाटा अपलोड नहीं होने के कारण से पूर्णिया विश्वविद्यालय क्षेत्र के महाविद्यालय के कई छात्राओं ऑनलाइन आवेदन करने से वंचित हो गई है। ऐसे में जो छात्राओं के द्वारा ऑनलाइन आवेदन नहीं किया गया है वह छात्र इन योजना का लाभ लेने से वंचित रह सकता है। इसलिए इन छात्राओं का नाम वेबसाइट पर अपलोड किया जाए। जिससे कि इन छात्राओं को भी मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना का लाभ मिल सके।

पूर्णिया विश्वविद्यालय के छात्र नेता सौरभ कुमार ने जानकारी देते हुए यहां तक बताया कि स्नातक उत्तीर्णता तिथि 1 अप्रैल 2021 से 30 सितम्बर 2023 तक स्नातक उत्तीर्णता छात्राओं का लाभ लेने को लेकर ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि 31 दिसम्बर 2023 तक उच्च शिक्षा शिक्षा विभाग पटना बिहार के द्वारा निर्धारित किया गया था। इस तिथि के अंतर्गत जिन छात्राओं का नाम वेबसाइट पर अपलोड था वह मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना का लाभ लेने के लिए अपना ऑनलाइन कर दिया।

मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना का लाभ लेने को लेकर कई छात्रा नहीं कर पाया आवेदन

 

पूर्णिया विश्वविद्यालय के छात्र नेता सौरव कुमार ने कहा कि जिन छात्र का नाम वेबसाइट पर अपलोड था उन्होंने मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना का लाभ लेने को लेकर अपना ऑनलाइन कर दिया। लेकिन पूर्णिया विश्वविद्यालय क्षेत्र महाविद्यालयों के कई छात्राओं का नाम एंव पूरा डाटा अपलोड मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजनांतर्गत बालिका स्नातक प्रोत्साहन योजना के वेबसाइट पर अपलोड नहीं होने के कारण ऑनलाइन आवेदन नहीं कर पायी है।

पूर्णिया विश्वविद्यालय के छात्र नेता सौरभ कुमार ने शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारी को आवेदन लिखकर मांग की है कि पूर्णिया विश्वविद्यालय क्षेत्र के 1 अप्रैल 2021 से 30 सितम्बर 2023 विश्व विद्यालय क्षेत्र के महाविद्यालयों से जिन छात्राओं का नाम मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना बालिका स्नातक प्रोत्साहन योजना के वेबसाइट पर अपलोड नहीं करवाया गया है। उन सभी छात्राओं का नाम को वेबसाइट पर अपलोड करवाते हुए ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि घोषित किया जाय। जिससे कि बचे हुए छात्रा लाभ लेने से वंचित नहीं हो सकें।

मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना से संबंधित समस्या को लेकर शिक्षा विभाग के अधिकारी को दिया गया आवेदन का एक प्रतिलिपि छात्र नेता ने पूर्णिया विश्वविद्यालय के कुलसचिव और परीक्षा नियंत्रक को भी भेजा है।

स्नातक पास छात्राओं को दिया जाता है 50-50 हजार रुपए

आपको बता दें कि छात्राओं को उच्च शिक्षा ग्रहण करने के लिए सरकार के द्वारा स्नातक उत्तीर्ण छात्राओं को 50-50 हजार दी जाती है। सरकार के द्वारा उच्च शिक्षा ग्रहण करने को लेकर इंटरमीडिएट में भी अविवाहित छात्राओं को 25-25 हजार रुपए दी जाती है। जबकि स्नातक में अविवाहित और विवाहित को मायने नहीं रखा गया है। स्नातक पास करने वाली छात्राओं को सरकार द्वारा 50-50 हजार रुपए दिया जा रहा है। जिसको लेकर छात्राओं के द्वारा आवेदन करने के बाद विभाग द्वारा जांच पड़ताल करने के बाद उन्हें राशि उपलब्ध कराई जाती है। इसी मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना का लाभ लेने को लेकर पूर्णिया विश्वविद्यालय के क्षेत्र के कई महाविद्यालय के छात्राओं का नाम वेबसाइट पर अपलोड नहीं रहने के कारण उक्त छात्राओं द्वारा आवेदन ऑनलाइन नहीं किया जा सका। यदि इन छात्राओं के द्वारा ऑनलाइन आवेदन नहीं किया जाएगा तो मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना का लाभ भी छात्राओं को नहीं मिल पाएगा। वही छात्र नेता द्वारा मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना से संबंधित समस्या को लेकर आवेदन दिया गया है यदि शिक्षा विभाग द्वारा इन बचे हुए छात्रों का नाम पुनः वेबसाइट पर अपलोड किया जाता है और पुनः आवेदन करने की तिथि जारी किया जाता है तो इन छात्राओं के द्वारा भी अपना-अपना आवेदन ऑनलाइन किया जाएगा और मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना का लाभ लिया जाएगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top