Nahar se mitti katai: पूर्णिया में बड़ी नहर से अवैध रूप से मिट्टी कटाई

Nahar se mitti katai: पूर्णिया में बड़ी नहर से अवैध रूप से मिट्टी कटाई

Nahar se mitti katai

कुमारी आरती@पूर्णिया

पूर्णिया जिला में एक बड़ी नहर से लोगों ने अवैध रूप से मिट्टी कटाई करने का मामला प्रकाश में आया है मिट्टी कटाई का मामला जब प्रकाश में आया तो लोगों ने यहां तक की अधिकारी को सूचना भी दिया उसके साथ-साथ लोगों ने अवैध रूप से मिट्टी कटाई के मामले का एक वीडियो भी बनाकर अधिकारी को भेजने की बात सामने आ रही है। उसके बाद अधिकारीयों ने उक्त जगह पर आदमी को भेजा तो आसानी से मिट्टी कटाई कर रहे ट्रैक्टर वाले अपना ट्रैक्टर लेकर भाग गया। सरकारी नहर से लोगों के द्वारा अवैध रूप से मिट्टी काटने का यह नया मामला नहीं है लोगों का मानना है की चोरी छुपे गांव के कई नहरे में लोगों के द्वारा मिट्टी की कटाई किया जाता है और उस नहर पर सिंचाई विभाग के अधिकारी का नजर तक नहीं जाता है।‌ जिसके चलते गांव के कई नहर बर्बाद हो गए हैं उसमें जब भी पानी आती भी है तो लोगों का खेत तक वह पानी नहीं पहुंच पाता है। कई जगह तो नहर का बांध भी इतना क्षतिग्रस्त हो गया है कि लोगों को उस नहर से कोई फायदा नहीं मिलता है। क्योंकि नहर से अधिक मिट्टी उगाई कर लिया गया है जिसके कारण बांध भी कमजोर हो गया है कई जगह बांध टूट गया है जिसके कारण पानी जब आती है तो बांध और टूट जाता है और पानी यत्र तत्र बहने लगती है जिससे किसान को नहर से कोई फायदा नहीं होता है जिस समय सरकारी नहर से अवैध रूप से चोरी छुपे लोगों के द्वारा मिट्टी कटाई किया जाता है उस समय यदि सिंचाई विभाग के अधिकारी उक्त अवैध रूप से मिट्टी काटने वाले व्यक्ति पर कार्रवाई करता तो इस तरह का मामला में कमी आएगी। पूर्णिया जिले के बनमनखी अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत जानकीनगर क्षेत्र में कई नहर में अभी भी पानी नहीं आती है यदि पानी आती भी है तो वह रास्ते में रुक जाती है पता चलता है जो नहर 5 किलोमीटर जाती है उसमें 2 किलोमीटर तक पानी आते-आते पानी खत्म हो जाती है क्योंकि नहर में अब ऐसा व्यवस्था ही नहीं रहा है कि नहर के अंतिम छोर तक पानी जा पाएगा। क्योंकि उस नहर को तो चोरी छुपे लोगों ने मिट्टी काटकर भी बर्बाद कर दिया जिस पर अधिकारी का नजर तक नहीं पड़ता है ताजा मामला पूर्णिया जिले के बनमनखी अनुमंडल क्षेत्र से आया है। जहां की बनमनखी अनुमंडल क्षेत्र के जेबीसी नहर बांध के किनारा में ही लोगों द्वारा अवैध रूप से ट्रैक्टर लगाकर मिट्टी काटने का मामला सामने आया है जबकि अन्य लोग मिट्टी काटते देखने पर उसे रोकने का प्रयास किया तो वह नहीं रुका उल्टे उस लोग से भी उलझने का प्रयास करने लगा। इसके बाद उक्त लोगों ने इस बात की सूचना अधिकारी को भी दिया।

पूर्णिया जिले के कहां का है अवैध रूप से मिट्टी काटने का ताजा मामला

पूर्णिया जिले के बनमनखी अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत शनिवार को बड़ी नहर में लोगों द्वारा अवैध रूप से मिट्टी काटने का मामला प्रकाश में आया। यह मामला जानकीनगर थाना क्षेत्र के महाराजगंज एक पंचायत के वार्ड नंबर 13 और वार्ड नंबर 10 के मध्य स्थित इकराहा गांव के पास जेबीसी नहर बांध पर अवैध रूप से मिट्टी कटाई करने का मामला प्रकाश में आया है। वही महाराजगंज एक पंचायत के पास जेबीसी नहर में अवैध रूप से मिट्टी कटाई को देखकर लोगों ने रोकने का भी प्रयास किया। उसके बावजूद भी ट्रैक्टर वाला अवैध रूप से मिट्टी काटने की कार्य को नहीं रोका। वही बनमनखी अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत महाराजगंज एक पंचायत के लोगों ने जेबीसी नहर बांध पर अवैध रूप से मिट्टी कटाई का एक वीडियो बनाकर भेजने के साथ साथ अधिकारियों को जेबीसी नहर पर अवैध रूप से मिट्टी कटाई का जानकारी दिया है।

पूर्व वार्ड सदस्य ने सभी को दिया जानकारी

बनमनखी अनुमंडल क्षेत्र के महाराजगंज एक पंचायत के वार्ड नंबर 13 के पूर्व वार्ड सदस्य रंजीत कुमार पासवान ने जानकारी देते हुए बताया कि महाराजगंज एक पंचायत के वार्ड नंबर 10 के वर्तमान वार्ड सदस्य मोहम्मद आजाद के द्वारा महाराजगंज एक पंचायत के इकराहा गांव के पास होकर गुजरने वाले जेबीसी नहर के पश्चिम साइड वाला बांध पर मिट्टी कटाई कर रहा है। जब मेरे द्वारा वार्ड सदस्य मोहम्मद आजाद को बोला गया तो उन्होंने हमसे उलझने लगा और कहने लगा कि हम मैनेज किए हुए हैं हम मिट्टी काटेंगे। वही अन्य ग्रामीणों ने बताया कि जेबीसी नहर के पश्चिम साइड के बांध पर मिट्टी कटाई किया जा रहा था और हम लोग पूरब साइड के बांध पर से ही उसे मिट्टी नहीं काटने को लेकर कह रहे थे क्योंकि नहर में काफी पानी था हम लोग उस पार नहीं जा सके उसके द्वारा अवैध रूप से नहर के पश्चिम साइड वाले बांध के किनारे में मिट्टी काटा जा रहा था मिट्टी काटने से बांध क्षतिग्रस्त हो रहा था कभी भी वहां पर बांध का टूटने की संभावना बन सकती है क्योंकि जब मिट्टी कटाई होती है तो वहां पर बांध कमजोर होने लगती है वहीं अवैध रूप से मिट्टी कटाई को लेकर लोगों ने इसकी सूचना पुलिस के साथ-साथ बनमनखी के अधिकारी को भी दिया है। जबकि लोगों द्वारा मिट्टी कटाई का वीडियो बनाकर जानकीनगर थाना पुलिस और बनमनखी के एसडीओ को भी भेजा गया है। वही महाराजगंज एक पंचायत के वार्ड नंबर 13 के पूर्व वार्ड सदस्य रंजीत कुमार पासवान ने बताया कि बनमनखी के एसडीओ को जब इस बात की जानकारी दिए तो उन्होंने सिंचाई विभाग के अधिकारी से भी बात कराया और उसको भी हमने इस बात की जानकारी दिया। पूर्व वार्ड सदस्य रंजीत कुमार पासवान ने बताया कि जेबीसी नहर में अभी फुल पानी है उसके बावजूद भी पश्चिम साइड के बांध पर पानी वाल साइड के किनारा से ही मिट्टी कटाई किया जा रहा है। इधर दो दिनों में लगभग 20 टेलर से ऊपर मिट्टी कटाई कर लिया गया है हम लोगों के द्वारा कहने के बावजूद भी उनके द्वारा मिट्टी कटाई कार्य नहीं रोका गया।

वर्तमान वार्ड सदस्य ने जेसीबी नहर से मिट्टी काटने की बात से किया इनकार

पूर्णिया जिला की बनमनखी अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत महाराजगंज एक पंचायत के निकट जेसीबी नहर के पश्चिम साइड के बांध किनारे से अवैध रूप से मिट्टी कटाई का मामला प्रकाश में आया और वहां के लोगों ने बताया कि महाराजगंज एक पंचायत के वार्ड नंबर 10 के वार्ड सदस्य मोहम्मद आजाद के द्वारा ही अवैध रूप से मिट्टी व जा रही है इस मामले को लेकर जब महाराजगंज एक पंचायत के वार्ड नंबर 10 के वार्ड सदस्य मोहम्मद आजाद से जब नहर पर से अवैध रूप से मिट्टी कटाई के बारे में बात की गई तो उन्होंने जेबीसी नहर बांध पर से मिट्टी कटाई से साफ इनकार कर दिया‌। साथ ही कहा कि महिंद्रा ट्रैक्टर कई व्यक्ति को हैं मेरे द्वारा इस तरह मिट्टी कटाई नहीं किया जा रहा है।

सिंचाई विभाग के अधिकारी ने क्या कहा

वहीं सिंचाई विभाग के एसडीओ सीडी रजक से जब बात की गई तो उन्होंने बताया कि जेबीसी नहर बांध पर मिट्टी कटाई को लेकर वहां के ग्रामीण के द्वारा सूचना किया गया था उसके बाद हमने तुरंत सिंचाई विभाग के जेई फुलेश्वर कुमार के माध्यम से इस को जांच करने के लिए बोले। वहीं सिंचाई विभाग के जेई फुलेश्वर कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि जेबीसी नहर पर मिट्टी कटाई के संबंध में जानकारी मिलने के बाद वहां पर जब आदमी को भेजे तो वहां पर से मिट्टी काटने वाले ट्रैक्टर लेकर फरार हो गया। यदि ग्रामीण के द्वारा आवेदन दी जाती है तो उक्त मिट्टी काटने वाले ट्रैक्टर वाले पर कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top