Pappu Yadav: इंसान से मौहब्बत का ही रास्ता ईश्वर तक पहुंचाता हैं 

Pappu Yadav: इंसान से मौहब्बत का ही रास्ता ईश्वर तक पहुंचाता हैं

Pappu Yadav

बनमनखी प्रखंड क्षेत्र के बहुरा पंचायत के सरस्वती गांव में वार्षिक महाज्ञान यज्ञ समारोह को संबोधित करते हुए जन अधिकार पार्टी (लो) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व सांसद पप्पू यादव ने कहा कि इंसान से मौहब्बत का रास्ता ही ईश्वर तक पहुंचाता हैं। मनुष्य से बड़ा सर्वश्रेष्ठ और सर्वोत्तम कुछ भी नहीं है इस दुनिया में। इसलिए भगवान शिव का अनुसरण करते हुए हमें सेवा और मनुष्यता के रास्ते में अपनाना होगा। वसुधैव कुटुंबकम् की आवधरण को आत्मसात करना होगा। तभी मनुष्यता और मानव का कल्याण होगा। इसलिए हमने सेवा के रास्ते को चुना। पप्पू यादव ने वहां मौजूद लोगों से पूर्णिया के भविष्य पर भी विचार करने का अपील किया और कहा कि आज हमारा लोकसभा जिस तरह से पिछड़ा है, यह नियती नहीं, नेताओं की अकर्मण्यता और उपेक्षा की वजह से है।

उन्होंने कहा कि आपने जिसे वोट देकर काम करने का मौका दिया, उसकी संपत्ति देख लीजिए। उसके बच्चों की जिंदगी देख लीजिए। उसकी ठाठ देख लीजिए। और जरा एक बार अपनी जिंदगी, अपने भविष्य और अपने बच्चों की जिंदगी को देख कर विचार करिए कि आपके लिए उन नेताओं ने क्या किया, जबकि आपके वोट से वो सांसद विधायक बनाता है।पप्पू यादव ने कहा कि सम्पूर्ण मानव कल्याण के साथ खुद के मोक्ष की कल्पना के साथ ही हम जीवन के यथार्थ को समझ सकते हैं। आज जाति, धर्म, संप्रदाय की नफरत से दूर होने का वक्त आ गया है, और एकता एवं भाईचारे के साथ दुनिया को संवराने का समय है। इसलिए मैं आग्रह करूंगा कि नफरत बांटने वालों को ना कहें और आपका यह बेटा जो आपकी जिंदगी के उजाले के लिए सर पर कफ़न बांध कर निकला है, उसे एक मौका आशीर्वाद के रूप में दें। मुझे ईश्वर से और किसी से कुछ नहीं चाहिए। पूर्णिया की जनता की खुशहाली के लिए जो बन पड़ेगा, वो मरते दम तक करते रहेंगे। इस मौके पर चिकित्सा प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष सह चांदपुर भंगहा पैक्स अध्यक्ष आलोक कु० अकेला,प्रदेश प्रवक्ता राजेश यादव, प्रदेश महासचिव गोपाल सिंह, कार्यकारी प्रखंड अध्यक्ष पप्पू सरपंच, छात्र परिषद प्रखंड अध्यक्ष दीपक कुमार, कचहरी बलुआ पंचायत अध्यक्ष मुन्ना यादव, बहुरा पंचायत अध्यक्ष मो० शमशाद, कृष्णा यादव, शिंटू यादव, संतोष यादव, सुखदेव टुड्डू, विपिन मिश्र, सहित दर्जनों जाप कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top