पूर्णिया के अमौर में पीसीसी सड़क का शिलान्यास करते अतिथि : Purnia Ke mod mein PCC sadak ka shilanyas karte atithi

पूर्णिया के अमौर में पीसीसी सड़क का शिलान्यास करते अतिथि

पूर्णिया (अमौर संवाददाता): जिले के नगर पंचायत अमौर में पीसीसी सड़कों का शिलान्यास मुख्य पार्षद दिल आरा बेगम उपमुख्य पार्षद शकीना खातुन व वार्ड पार्षद अंसारी दिलशाद आलम द्वारा दो वार्डो में सड़क निर्माण कार्य हेतु शिलान्यास फीता काटकर किया गया। वही नगर विकास एवं आवास विभाग पटना के तहत नगर पंचायत अमौर वार्ड नंबर 10 के सिंघिया टोला में प्रधानमंत्री सड़क से नाजीर के घर तक पीसीसी सड़क का निर्माण कार्य 882419 रुपए से चालू किया गया हैं । वहीं दूसरी सड़क ढरिया गांव में वार्ड संख्या एक में प्रधानमंत्री सड़क से मास्टर मुस्तिक के घर तक पीसीसी सड़क निर्माण कार्य 766131 रुपए से होना है। इस दौरान मुख्य पार्षद दिलआरा बेगम ने कहा कि नगर पंचायत के विभिन्न वार्डों में नल जल ,सड़क ,स्वास्थ्य, बिजली की समुचित व्यवस्था कराई जाएगी, आवास योजना को लेकर वार्ड पार्षदों को सूची बनाने का निर्देश दिया गया है। सभी वार्डों में सर्वांगीण और एक समान विकास होगी। फिलहाल अभी सड़क निर्माण कार्य का कार्य शुरू कराया जा रहा है। कुल 12 वार्डों में सड़कों का जाल बिछेगा, ताकि बरसात में लोगों को कीचड़ से निजात मिले। जिससे लोगों को यातायात की सुविधा मिलेगी। इस मौके पर उपमुख्य पार्षद सकीना खातून ने संवेदक से कहा कि कार्य समय अवधि के अनुसार हो व कार्यों में गुणवत्ता का ख्याल रखें, एस्टीमेट के अनुरूप कार्य करें एवं दिन में ही कार्य को संपन्न करें। किसी प्रकार की शिकायत आने पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने लोगों से कार्यों में अपनी नजर रखने की अपील किया। वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि इस सड़क का निर्माण कार्य हो जाने से ग्रामीणों को बरसात के मौसम में आवाजाही करने में आसान होगी। शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान मुनाजिर आलम, मिन्हाज आलम, अंसरी वार्ड पार्षद संवेदक शाहिद आलम अंसारी, जियाउल आलम शादाब आलम, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि नसीम आलम, उजेर आलम , अफसार आलम, शाहजहां आलम, मोहम्मद तारिक आलम, इनहसार आलम, मिन्हाज आलम, अबू तालिब ,आजम रब्बानी, सद्दाम हुसैन अन्य सभी मौजूद थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top