Purnea: विहिप ने किया संगठन विस्तार और दायित्वों की घोषणा

Purnea: विहिप ने किया संगठन विस्तार और दायित्वों की घोषणा

Purnea

Purnia: विश्व हिन्दू परिषद् पूर्णिया जिला अध्यक्ष श्री पवन कुमार पोद्दार के निर्देश पर जिले के सभी प्रखंडों में संगठन विस्तार कार्यक्रम आयोजित कर इकाई गठित कर दायित्वों की घोषणा की जा रही है। मंगलवार को भवानीपुर प्रखंड के अकबरपुर बाजार दुर्गा मंदिर के प्रांगण में विहिप बजरंगदल की बैठक नगर विधि प्रकोष्ठ प्रमुख श्री रंजन कुणाल की अध्यक्षता में आयोजित की गई। जिसमें दर्जनों युवाओं ने भाग लिया ! बैठक को संबोधित करते हुए श्री रंजन कुणाल ने कहा की विहिप की स्थापना हिन्दुओं को संगठित करने, संस्कारित करने और सबल बनाने के उद्देश्य से किया गया है। बजरंगदल अपने मान बिन्दुओं की रक्षा के लिए कटिबद्ध है। सेवा सुरक्षा और संस्कार हमारा ध्येय वाक्य है। ।जिला अध्यक्ष श्री पवन कुमार पोद्दार के सहमति पर अकबरपुर इकाई का गठन कर दायित्वों की घोषणा की गई। धर्मवीर जयसवाल को अध्यक्ष, रमेश जायसवाल को संयोजक, पंकज जयसवाल को कोषाध्यक्ष, कुन्दन कुमार सिंह को मिलनकेन्द्र प्रमुख, अखिलेश जयसवाल को मंत्री का दायित्व प्रदान किया गया। ऊं के उच्चारण से दायित्वों की सम्पुष्टि की गई। सभी कार्यकर्ताओं ने विहिप बजरंगदल में निष्ठापूर्वक अपना योगदान देने का प्रण लिया। बैठक में सोनू कुमार सिंह, धर्मवीर जयसवाल, पंकज जयसवाल,नीरज कुमार यादव, मिथलेश जयसवाल, गोपाल कुमार जयसवाल,गोलू कुमार सिंह, रमेश जायसवाल, कुन्दन जयसवाल , अखिलेश जयसवाल सहित अनेक गणमान्य लोगों ने भाग लिया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top