पूर्णिया: वृद्ध एवं असहाय लोगों के बीच कंबल वितरित

पूर्णिया: वृद्ध एवं असहाय लोगों के बीच कंबल वितरित

कुमारी आरती@पूर्णिया

Purnia: शिव शिष्य परिवार एवं शिव शिष्य हरिंद्रानंद फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में शुक्रवार को गंगापुर पंचायत के मिरचाईबारी स्थित फुटानी चौक पर मिरचाईबारी, चकमका, पकिलपार, जोराबगंज इत्यादि गाँव के शिव शिष्य परिवार के गुरूभाई बहनों द्वारा बढ़ती ठंड को देखते हुए करीब पांच सौ वृद्ध एवं असहाय लोगों के बीच नि:शुल्क कंबल एवं बेडसीट वितरण किया गया। शिक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए पांच सौ बच्चों के बीच काॅपी, कलम एवं बिस्कुट वितरण किया गया।

मौके पर कार्यक्रम में शिवगुरू स्वरूप की चर्चा करते हुए पूर्णिया से आए गुरुभाई आशीष कुमार ने कहा कि शिव शिष्यता वास्तव में सेवा भाव ही है। शिव शिष्यता के जनक हरीन्द्रानंद साहब के बताए गए मार्ग पर चलकर भगवान शिव के गुरू स्वरूप से प्रत्येक व्यक्ति जुड़ पाए। मानव ही मानवीयता गुण जो विलुप्त हो चली है, जिससे हमारा समाज टूटने की कगार पर है। शिव तो विषम भाव में रहने वालों में भी समभाव जागृत करते है। जब साँप, बाघ, बैल शिव परिवार में एकसाथ रहते हैं तो हम मानव भी भी शिव को अपना गुरु मानकर एकसाथ रह सकते हैं। नगर पंचायत जानकीनगर के उप मुख्य पार्षद गुरुभाई सुनील कुमार ने कहा कि हमें अपने जीवन में तीन सूत्र अपनाना चाहिए शिव आप मेरे गुरु हैं, मैं आपका शिष्य हूँ, मुझपर दया कीजिए। आपस में चर्चा कर अपने गुरू शिव को नमः शिवाय से प्रणाम करने लगे तो शिव की दया का पात्र बनकर हमारी मानवीयता पुनः वापस होगी।

गुरुभाई अनिल सिंह ने कहा कि शिव को अपना गुरु मानकर हमारा समाज पुनः सुन्दर हो, फिर हम हकीकत में एक दूसरे के पूरक होते देखेंगे।

मौके पर मनोज कुमार गुप्ता, गौरव, अभिमन्यु, उमाशंकर, रघुनाथ, पंकज, मुकेश, रेणु, माला, पुष्पा, कल्पना, श्रीराम, सुबोध सहित दर्जनों गुरुभाई बहन कार्यक्रम की सफलता को लेकर तत्पर रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top