Purnia kshatigrast pul: महराजी का क्षतिग्रस्त पुल दे रहा है हादसे को आमंत्रण

Purnia kshatigrast pul: महराजी का क्षतिग्रस्त पुल दे रहा है हादसे को आमंत्रण

Purnia kshatigrast pul

कुमारी आरती@पूर्णिया

पूर्णिया जिले के बनमनखी अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत नगर पंचायत जानकीनगर के वार्ड नंबर 15 के महराजी गांव स्थित क्षतिग्रस्त लोहा पुल हादसे को आमंत्रण दे रहा है। कई वर्षों से यह लोहा पुल जर्जर अवस्था में पड़ा हुआ है। इस पर जनप्रतिनिधि व अधिकारी के द्वारा ध्यान नहीं दिए जाने के कारण इस पुल होकर चलने वाले वाहन से कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। जबकि जानकीनगर से बनमनखी जाने के लिए शॉर्टकट रास्ता महराजी पुल होकर ही होता है। क्योंकि पूर्णिया सहरसा एनएच 107 होकर जाने पर एक तो दूरी भी अधिक होती है और एनएच 107 होकर बड़े-बड़े वाहन भी चलते हैं जिस कारण आने जाने में परेशानी भी होती है। इसी को लेकर जानकीनगर क्षेत्र के आसपास के कई पंचायत के व्यक्ति खास तौर पर जानकीनगर से जब बनमनखी जाते हैं तो वह महराजी पुल होकर जिवछपुर होते हुए बनमनखी जाते हैं इस रास्ते होकर जानकीनगर और बनमनखी की दूरी भी कम तय करना पड़ता है और बगैर बड़े वाहनों की भीड़ भार में पड़े आसान तरीके से बनमनखी पहुंच जाते हैं। लेकिन महराजी गांव में धार में बना लोहा का पुल काफी जर्जर हो गया है। जिस पर जनप्रतिनिधि व अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं जिसके कारण महराजी के जर्जर लोहा पुल पर कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।

वही महराजी गांव के स्थानीय ग्रामीण कुणाल कुमार राणा, पूर्व समिति नित्यानंद पासवान, पूर्व उप सरपंच संतोष कुमार सुमन, धीरज कुमार, पूर्व वार्ड सदस्य अशोक शर्मा, नगर पंचायत जानकीनगर के वार्ड नंबर 15 के वार्ड पार्षद शिवानंद पासवान, उमेश यादव, किशोर यादव सहित अन्य ग्रामीणों ने जानकारी देते हुए बताया कि जानकीनगर और बनमनखी को जोड़ने वाली सड़क में महराजी गांव के पास धार में बना लोहा पुल पर होकर बड़े वाहनों के आवाजाही से किसी भी समय टूट सकता है परंतु अनुमंडल एवं जिला प्रशासन बेखबर है। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि बड़े वाहनों की आवाजाही से पुल हिलने लगता था। जिसके कारण लगभग 3 वर्षों से लोडिंग किया हुआ वाहन इस लोहा पुल होकर नहीं जाता है। क्योंकि महराजी लोहा पुल काफी क्षतिग्रस्त हो चुका है जो किसी भी समय टूट सकता है। इस लोहा पुल से गुजरने वाली सड़क जानकीनगर और बनमनखी को जोड़ने वाली एक महत्वपूर्ण सड़क है। इस लोहा पुल पर बना एप्रोच पथ के नीचे का लोहा जंग लगने से टूटने लगा है पुल के दोनों तरफ एप्रोच पथ पर बड़े-बड़े गड्ढे हो चुके हैं। साथ ही ग्रामीणों का कहना है कि 3 वर्षों से लोडिंग किया हुआ वाहन इस लोहा पुल होकर नहीं ले जाया जाता है क्योंकि यह लोहा पुल काफी जर्जर हो गया है लोहा पुल पर का चद्रा भी जंग लगने से उखड़ गया है। साथ ही लोगों ने यह भी बताया कि पूर्णिया सहरसा एनएच 107 मुख्य पक्की सड़क से जानकीनगर से बनमनखी जाने के लिए 12 किलोमीटर की दूरी तय करना पड़ता है जबकि जानकीनगर से बनमनखी जाने के लिए महराजी गांव लोहा पुल होकर जिवछपुर के रास्ते महज 9 किलोमीटर की दूरी होती है। महराजी पुल होकर जानकीनगर थाना क्षेत्र के आसपास के कई पंचायत के लोगों का आना-जाना होते रहता है क्योंकि इस रास्ते से बनमनखी जाने पर कम दूरी तय करना परता है उसके साथ-साथ इस रास्ते होकर जाने वाले लोगों को बड़े वाहनों की भीड़ भाड़ का भी सामना नहीं करना पड़ता है और जानकीनगर से बनमनखी जाने के लिए यह लोहा पुल वाली सड़क एक महत्वपूर्ण सड़क मानी जाती है उसके बावजूद भी इस जर्जर महराजी लोहा पुल पर जनप्रतिनिधि के साथ-साथ अधिकारी के द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा है। स्थानीय ग्रामीणों ने स्थानीय विधायक एवं सांसद का ध्यान आकृष्ट कराते हुए अभिलंब क्षतिग्रस्त लोहा पुल पर नया पुल निर्माण कराने की मांग किया है।

वही नगर पंचायत जानकीनगर के मुख्य पार्षद रमेश पासवान ने बताया कि महराजी लोहा पुल कई वर्षों से जर्जर अवस्था में पड़ा हुआ है इसको लेकर बहुत जल्द हम स्थानीय विधायक और सांसद से महराजी के जर्जर लोहा पुल के विषय में बात कर नया पुल निर्माण करवाने की बात कहेंगे।

नगर पंचायत जानकीनगर में वर्षों पहले जब चुनाव का समय आया था तो उस समय स्थानीय समाज सेवी रंजीत कुमार चुन्ना के द्वारा जर्जर महराजी लोहा पुल के दोनों साइड में बना गड्ढे में टूटा हुआ ईट देकर चलने लायक बनाया गया था क्योंकि जर्जर महराजी पुल के पश्चिम और पूरव साइड ढलान पर बड़ा-बड़ा गड्ढा हो गया था जिस होकर आने जाने में काफी कठिनाई होती थी गड्ढा इस प्रकार था की मोटरसाइकिल चालक या साइकिल चालक को भी जाने में कठिनाई का सामना करना पड़ता था चुनाव से पहले समाज सेवी के द्वारा टूटा हुआ ईट ट्रैक्टर से मांगकर महराजी के जर्जर पुल के दोनों साइड दिया गया था। इस पुल होकर मोटरसाइकिल चालक या साइकिल चालक या छोटा-मोटा वाहन पास कर जाता है। लेकिन यह पुल इस तरह से जर्जर हो गया है कि कभी भी यदि बड़ी वाहन इस होकर चला जाए तो बड़ा हादसा होने की संभावना बना हुआ रहता है। वही महराजी लोहा पुल के विषय में अनुमंडल पदाधिकारी बनमनखी मोहम्मद अहमद अली अंसारी से बात की गई तो उन्होंने कहा कि यदि लिखित आवेदन प्राप्त होती है तो हम संबंधित अधिकारी को आवेदन भेज देंगे।

वही आसपास के कई गांव के लोगों का मानना है की महराजी लोहा पुल का जल्द से जल्द मरम्मत किया जाए या तो वहां पर नया पुल निर्माण किया जाए। क्योंकि इस क्षेत्र के आदमी को बनमनखी आने-जाने में काफी असुविधा होती है क्योंकि पुल पूरी तरह से जर्जर हो गई है जाने लायक नहीं है पुल पर का लोहा का चद्रा भी उखड़ गया है और नीचे छेदा दिखाई देता है जो गिट्टी से ढलाई किया हुआ था पुल के चद्रा पर वह भी उखड़ गया चद्रा भी उखड़ गया। पुल पूरी तरह से जर्जर हो गया है उसको जल्द से जल्द मरम्मत किया जाए। लोगों का कहना है कि कई वर्षों से काफी जर्जर रहने के बावजूद भी ना तो स्थानीय जनप्रतिनिधि के द्वारा अधिकारी को इस बात से अवगत कराया गया है क्योंकि आज तक यदि अच्छे तरीके से अवगत कराया जाता तो जरूर अधिकारी का ध्यान पड़ता। लेकिन इस पुल की ओर ध्यान देने वाला कोई भी सामने नहीं आया। वही नगर पंचायत जानकी नगर के एक समाजसेवी के द्वारा पुल के दोनों साइड बन गड्ढा में टूटा हुआ ईट देकर चलने लायक बना दिया गया था क्योंकि गड्ढा इस प्रकार हो गया था की मोटरसाइकिल चालक तक को जाने आने में काफी परेशानी होती थी तो नगर पंचायत जानकी नगर के समाजसेवी ने टूटा हुआ ईट देकर उसे रास्ते को चलने लायक बनाया था लेकिन पुल इस तरह से काफी जर्जर अवस्था में पड़ा हुआ है कि उस होकर कोई भी बड़ी वाहन नहीं जा पाती है हम ग्रामीणों का मांग है कि जल्द से जल्द महराजी लोहा पुल के जगह नया पुल निर्माण करवाया जाए। जिससे जानकीनगर थाना क्षेत्र के आसपास के पंचायत के लोगों को बनमनखी जाने आने में सुविधा हो।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top