विहिप पूर्णिया ने घर घर अयोध्या आमंत्रण पहुंचाने में झोंकी पूरी ताकत : vihipPurnia ne ghar ghar Ayodhya aamantran pahunchane ko jhoki Puri takat

विहिप पूर्णिया ने घर घर अयोध्या आमंत्रण पहुंचाने में झोंकी पूरी ताकत

 

कुमारी आरती@पूर्णिया 

पूर्णिया: विश्व हिन्दू परिषद् पूर्णिया जिला अध्यक्ष श्री पवन कुमार पोद्दार एवं शिष्टमंडल द्वारा अयोध्या मंदिर उद्घाटन एवं प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आमंत्रण जिले के सभी प्रखंडों के सभी पंचायतों और गांवों के प्रत्येक घर तक पहुंचाने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी गई है। विहिप जिला अध्यक्ष श्री पवन कुमार पोद्दार के निर्देश पर सभी प्रखंडों के अधिकारी और कार्यकर्ता घर-घर आमंत्रण पहुंचाने का कार्य योजनाबद्ध तरीके से कर रहे हैं। स्वयं भी श्री पोद्दार अपने शिष्टमंडल के साथ जिले एवं नगर के सभी प्रमुख अधिकारीयों, जनप्रतिनिधियों, व्यवसायियों,धार्मिक,सामाजिक सांस्कृतिक संगठन के प्रमुख लोगों एवं अयोध्या मंदिर आंदोलन में पूर्व से जुड़े लोगों तक आमंत्रण पहुंचाने का कार्य द्रुतगति से कर रहे हैं। कोशिश है कि एक भी घर छुटे नहीं। इस कार्य में सभी संगठन के लोग लगे हुए हैं। शनिवार को विहिप जिला अध्यक्ष श्री पवन कुमार पोद्दार एवं शिष्टमंडल के डाक्टर हरिनंदन राय, विहिप के पूर्व कोषाध्यक्ष श्री राजकुमार डोकानियां, विहिप जिला प्रचार प्रसार प्रमुख श्री मृत्युंजय महान, जिला समरसता प्रमुख श्री अमित कुमार,मठ मंदिर प्रमुख श्री निलाभरंजन झा, नगर विधि प्रकोष्ठ प्रमुख श्री रंजन कुणाल, जिला उपाध्यक्ष श्री ब्रजभूषण सिंह, नगर सह मंत्री श्री प्रकाश कुमार ने मिडिया के श्री नन्द किशोर सिंह, श्री नागेश्वर कर्ण जी, श्री शिवाजीराव,मनोहर कुमार, कुन्दन कुमार विहिप के पूर्व जिला अध्यक्ष श्री ब्रजकिशोर यादव, लायंस क्लब के आदित्य केजरीवाल, समाजसेवी एवं लायन श्री आदित्य कर्ण, मां पुरणदेवी न्यास समिति के सचिव श्रीमती पुनम देवी, स्वर्ण व्यवसाई श्री प्रहलाद कुमार उर्फ मुन्ना जी, सहित कई गणमान्य लोगों को अयोध्या पूजित अक्षत, आमंत्रण पत्रक, मंदिर का तस्वीर और धार्मिक अंगवस्त्र प्रदान करते हुए 22 जनवरी को उद्घाटन एवं प्राण प्रतिष्ठा के दिन सामुहिक रूप से धार्मिक अनुष्ठान एवं दीपोत्सव मनाने का अनुरोध किया। अयोध्या मंदिर का आमंत्रण पाकर सभी सनातनियों में जबरदस्त उत्साह और खुशी है। लोग अभी से अपने अपने नजदीक मंदिरों में सामुहिक धार्मिक अनुष्ठान और कार्यक्रम करने तथा दीपोत्सव मनाने की व्यापक तैयारी शुरू कर दिए हैं। 22 जनवरी को पूर्णिया जिला राममय और यहां का वातावरण धार्मिक अनुष्ठानों से गुंजायमान रहेगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top