Purnia mein road accident: सड़क हादसे में बंधक बनाए गए युवक को 40 घंटे बाद पुलिस ने कराया मुक्त

Purnia mein road accident: सड़क हादसे में बंधक बनाए गए युवक को 40 घंटे बाद पुलिस ने कराया मुक्त

Purnia mein road accident

पुलिस के द्वारा बंधक युवक को बंधक से मुक्त कराने के बाद मिर्चाईबारी चौक पर उपस्थित लोग

पूर्णिया: जिले में सड़क हादसे में मौत से आक्रोशित ग्रामीणों ने 40 घंटे तक एक बाईक सवार युवक को बंधक बनाये रखा। बंधक बनाये युवक के परिजनों के द्वारा जानकीनगर थाना पुलिस को सूचना मिलते ही जानकीनगर थाना पुलिस ने बंधक बनाये युवक को छुड़ाने की कोशिश किया। लेकिन आक्रोशित ग्रामीणों ने जानकीनगर थाना पुलिस को बंधक बनाए गए युवक को बिना बंधक मुक्त किए हुए वापस कर दिया।

जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि पूर्णिया जिले के बनमनखी अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत जानकीनगर थाना क्षेत्र के सहुरिया सुभाय मिलीक पंचायत में मंगलवार की देर शाम रोड पर जा रहे एक 60 वर्षीय वृद्ध जीवच लाल साह को एक ही बाइक पर सवार तीन युवक ने बाइक से धक्का मार दिया था। जिसमें जीवच लाल साह गंभीर रूप से घायल हो गया था। जिसे स्थानीय लोगों के द्वारा आनन-फानन में इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल बनमनखी ले गया। जहां इलाज के दौरान चिकित्सकों ने घायल वृद्ध को मृत घोषित कर दिया। वहीं स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार सहुरिया पंचायत के वार्ड नंबर 6 निवासी जीवच लाल साह रोड होकर पैदल ही घर आ रहे थे। तभी एक ही बाइक पर सवार होकर तेज रफ्तार से आ रहे तीन व्यक्ति ने बाइक से उन्हें जोरदार धक्का मार दिया। हादसे के बाद बाइक पर सवार तीनों युवक में से दो युवक मौके से फरार हो गया था। जबकि एक युवक को लोगों ने बाइक समेत पकड़ कर बंधक बना लिया था और पुलिस को हादसे की सूचना दिया था। लेकिन मृतक के परिजनों ने बंधक बनाये गये युवक को पुलिस के हवाले नहीं किया था। वहीं बंधक बनाया गया युवक की पहचान थाना क्षेत्र के चांदपुर भंगहा पंचायत के वार्ड नंबर 12 के छररापट्टी गांव निवासी बिजेंद्र यादव उर्फ भूटो यादव का पुत्र भूषण कुमार के रूप में हुआ। वहीं चांदपुर भंगहा पंचायत के पंचायत समिति किशोर यादव और सहुरिया पंचायत के लोगों ने बताया कि दुर्घटना होने के बाद इस मामले को लेकर बुधवार को एक पंचायती बैठाई गई और पंचायती में निर्णय लिया गया कि जिस युवक के द्वारा धक्का लगा था, उस युवक के द्वारा मृतक के परिजनों को चार लाख रुपया देने के बाद उक्त युवक को छोड़ दिया जाएगा। निर्णय लेने के बाद उक्त युवक के द्वारा कहा गया कि तत्काल हमें ढेड़ लाख रुपए ही है हम अभी ढेड़ लाख रूपए देते हैं और तीन रोज में बाकी रुपया देंगे। मृतक के परिजनों ने डेढ़ लाख रुपए लेने से तत्काल मना कर दिया और वह लोग जिद पर अर गया कि मुझे पूरा रुपए चाहिए। जिसको लेकर बंधक बनाया गया युवक के परिजनों ने पुलिस से बंधक बनाये गये युवक को छुड़ाने का गुहार लगाया। पंचायत समिति किशोर यादव ने बताया कि बंधक बनाकर रूम में बंद किए हुए युवक को जब बुधवार की शाम में जानकीनगर पुलिस छुराने पहुंची तो उसको वहां से बेरंग वापस आना पड़ा था। जिसके बाद गुरुवार को जानकीनगर थाना के पुलिस सहित आसपास के अन्य थानों के पुलिस पहुंच कर मिर्चाईबारी चौक पर रुक गया और वहां से जानकीनगर थाना पुलिस मृतक के परिजनों के पास पहुंचकर बंधक बनाये गये युवक को बंधक मुक्त से कराकर वापस आया और मिर्चाईबारी चौक से सभी पुलिस एक साथ जानकीनगर वापस लोट गया। वही पुलिस के द्वारा बंधक बनाया गया युवक को 40 घंटे बाद गुरुवार को लगभग 2 बजे युवक को बंधक से मुक्त कराया गया। इस संबंध में पूछे जाने पर जानकीनगर थानाध्यक्ष संतोष कुमार झा ने बताया कि बाइक के धक्का से मौत मामले में मृतक के परिजनों द्वारा आवेदन देकर थाना में मामला दर्ज करवाया गया है। वहीं जिस युवक को मृतक के परिजनों ने रखा था, उसे भी अपने कब्जे में लेकर थाना लाया गया है।

 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top