Purnia police: विदाई समारोह आयोजित कर स्थानांतरित पदाधिकारियों को दी गई विदाई

Purnia police: विदाई समारोह आयोजित कर स्थानांतरित पदाधिकारियों को दी गई विदाई

Purnia police

 

कुमारी आरती@पूर्णिया

पूर्णिया जिले के बनमनखी अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत जानकीनगर थाना में पुलिस पदाधिकारीयों के स्थानांतरण को लेकर विदाई सह सम्मान समारोह कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। इस मौके पर जानकी नगर थाना क्षेत्र के आसपास के कई पंचायत के जनप्रतिनिधि व ग्रामीण भी विदाई समारोह कार्यक्रम में पहुंचकर स्थानांतरित होने वाले पुलिस पदाधिकारीयों के कार्य शैली पर विशेष रूप से चर्चा करते हुए सराहना किया। वही जानकीनगर थाना परिसर में पुलिस पदाधिकारी के स्थानांतरित होने के मौके पर आयोजित विदाई समारोह कार्यक्रम का शुरुआत नगर पंचायत जानकी नगर के मुख्य पार्षद रमेश पासवान ने किया। इस दौरान मुख्य पार्षद रमेश पासवान ने स्थानांतरित होने वाले जानकीनगर थाना के थाना अध्यक्ष सह इंस्पेक्टर ओमप्रकाश के कार्यकाल पर भी विशेष रूप से चर्चा किया। इसके साथ-साथ सर्किल इंस्पेक्टर रामचंद्र मंडल के कार्यकाल पर भी विशेष रूप से चर्चा करते हुए कहा कि इससे पूर्व में भी सर्किल इंस्पेक्टर रामचंद्र मंडल जानकी नगर थाना में थाना अध्यक्ष के रूप में रह चुके हैं। इसका कार्यकाल पहले भी बहुत अच्छा रहा है और सर्किल इंस्पेक्टर बनने के बाद भी जानकीनगर थाना सहित बनमनखी क्षेत्र में कार्य करने का मौका मिला। सर्किल इंस्पेक्टर बनने के बाद भी रामचंद्र मंडल का कार्यकाल बहुत अच्छा रहा है। अब यहां से इन पुलिस पदाधिकारी का तबादला हो रहा है इसी के लेकर जानकीनगर थाना परिसर में विदाई समारोह कार्यक्रम रखा गया है। वही जानकी नगर थाना परिसर में आयोजित विदाई समारोह कार्यक्रम के दौरान शिक्षक सूर्य नारायण चौधरी ने भी स्थानांतरित होने वाले पुलिस पदाधिकारियों के बारे में विशेष रूप से चर्चा करते हुए जानकीनगर थाना अध्यक्ष सह इंस्पेक्टर ओमप्रकाश और सर्किल इंस्पेक्टर रामचंद्र मंडल सहित अन्य पुलिस पदाधिकारियों के कार्यकाल का सराहना किया।

जानकीनगर थाना परिसर में आयोजित विदाई समारोह कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बनमनखी हुलास कुमार, नगर पंचायत जानकीनगर मुख्य पार्षद रमेश पासवान,उपमुख्य पार्षद सुनील कुमार रजक ने शिरकत किया। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बनमनखी हुलास कुमार ने बताया कि पुलिस इंस्पेक्टर रामचन्द्र मंडल, पुलिस इंस्पेक्टर सह जानकीनगर थानाध्यक्ष ओमप्रकाश,पुअनि दीनदयाल मांझी, पुअनि मदन झा, पुअनि शिवकुमार राम, पुअनि महेंद्र पासवान का तबादला होने के कारण विदाई कार्यक्रम समारोह आयोजित किया गया है। साथ ही अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी हुलास कुमार ने पुलिस पदाधिकारियों के कार्यकाल का सराहना करते हुए विशेष रूप से चर्चा किया। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बनमनखी हुलास कुमार ने जानकारी देते हुए बताया की जानकी नगर थाना में जब थाना अध्यक्ष के रूप में ओमप्रकाश आए तो इस दौरान कई कांड का भी उद्वेदन किया गया। इसके कार्यकाल के दौरान एक मिनी गन फैक्ट्री का भी उद्वेदन हुआ है। उन्होने आगे कहां कि किसी भी नौकरी में आने और जाने का सिलसिला लगा रहता है। सिर्फ आमलोगों के बीच रहकर अपने कार्यशैली और कार्यप्रणाली की यादें रह जाती है। वहीं मुख्य पार्षद रमेश पासवान एवं उपमुख्य पार्षद सुनील कुमार रजक ने कहा कि पुलिस पदाधिकारियों का अच्छा कार्यकाल रहा है। जितनी प्रशंसा की जाय वह भी कम है।

वही जानकीनगर थाना से स्थानांतरित होने वाले थाना अध्यक्ष सह इंस्पेक्टर ओमप्रकाश ने बताया कि मेरा पहला पोस्टिंग भी पहले जानकीनगर थाना में ही हुआ था उस समय भी आसपास के जनप्रतिनिधि व ग्रामीणों का भरपूर सहयोग मिला था फिर मेरा दोबारा जानकीनगर थाना में पोस्टिंग हुआ था अब यहां से मेरा तबादला पटना हो गई है।

वही सर्किल इंस्पेक्टर रामचंद्र मंडल ने भी विदाई समारोह के दौरान उपस्थित लोगों का भी सराहना करते हुए कहा कि पूर्व में भी हम जानकीनगर थाना में 2 वर्ष से अधिक समय तक थाना अध्यक्ष के रूप में रहे थे उस समय भी आम जनता का भरपूर सहयोग मिला था और कार्यकाल भी अच्छा रहा था। दोबारा इंस्पेक्टर बनने के बाद पहली पोस्टिंग भी इसी क्षेत्र में हुआ और इस दौरान भी कार्य करने का मौका मिला। साथ ही इंस्पेक्टर रामचंद्र मंडल ने कहा कि मेरा तबादला अब कटिहार जॉन हो गया है। इस दौरान थाना परिसर में विदाई समारोह कार्यक्रम में कई अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी स्थानांतरण होने वाले पुलिस पदाधिकारियों के कार्यकाल का सराहना किया।

वही जानकी नगर थाना परिसर में विदाई समारोह कार्यक्रम के मौके पर मौके पर पूर्व जिला पार्षद डब्लू यादव,राजद नेता कमल किशोर यादव, पूर्व कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष संजीव यादव,अपर थानाध्यक्ष राजाराम पासवान,सअनि उपेन्द्र पासवान, पुअनि अर्चना कुमारी, पुअनि सुभाषचंद्र,सअनि सत्येंद्र सिन्हा, पुअनि शशिकांत सिंह,पुअनि लख्खी राम,प्रो.प्रेमकुमार जयसवाल, हेमकांत जोशी,प्रो. सूर्य नारायण चौधरी, भारत स्वाभिमान के पंकज प्रेमी, मुखिया प्रतिनिधि मुकेश यादव, पूर्व प्रमोद यादव, जिला परिषद प्रतिनिधि रणधीर यादव, जिला परिषद प्रतिनिधि रमण यादव,उमेश यादव सहित अन्य लोग मौजूद थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top