Purnia police: जानकीनगर में भारी मात्रा में स्मैक के साथ 6 स्मैक माफिया गिरफ्तार

Purnia police: जानकीनगर में भारी मात्रा में स्मैक के साथ 6 स्मैक माफिया गिरफ्तार

Purnia police

 

पूर्णिया जिले के बनमनखी अनुमंडल क्षेत्र में लगातार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बनमनखी हुलास कुमार के नेतृत्व में नशा कारोबारी के विरूध छापेमारी अभियान चलाकर नशा कारोबारी को गिरफ्तार किया जा रहा है। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बनमनखी हुलास कुमार के नेतृत्व में बनमनखी अनुमंडल क्षेत्र के जानकीनगर क्षेत्र से एक बार फिर शनिवार को भारी मात्रा में स्मैक व नगद रुपए के साथ 6 स्मैक माफिया को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल किया है। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बनमनखी के नेतृत्व में एक पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित पुलिस टीम में जानकीनगर थानाध्यक्ष संतोष कुमार झा पुअनि अर्चना कुमारी, पुअनि सुभाष चंद्र सहित 15 पुलिस पदाधिकारी के साथ पुलिस टीम का गठन कर जानकीनगर क्षेत्र से भारी मात्रा में स्मैक के साथ 6 स्मैक कारोबारी को गिरफ्तार करने में पुलिस सफलता पाया है।

‌पूर्णिया के जानकीनगर में 31.87 ग्राम स्मैक की खेप के साथ 6 स्मैक तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। शातिर तस्कर स्मैक को आसपास के ग्रामीण बस्तियों में बेचा करते थे। इनके पास से पुलिस ने 28,650 रुपए कैश, 3 मोबाइल फोन और एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू भी बरामद किया है। सभी तस्करों को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया है। पकड़े गए स्मैक की खेप की कीमत करीब 1 लाख बताई जा रही है। वही पकड़े गए तस्कर की पहचान जानकीनगर थाना क्षेत्र के झाली घाट निवासी सुरेश यादव के बेटे ब्रजेश कुमार (22), रामपुर तिलक निवासी विद्यानंद जयसवाल के पुत्र प्रियांशु कुमार राज उर्फ गुड्डू जयसवाल (25) ,बेलतरी गांव निवासी रघुनंदन प्रसाद यादव के बेटे दिलखुश कुमार और पप्पु कुमार, कारी मंडल टोला निवासी जयकिशोर यादव के बेटे हिमांशु कुमार के रूप में की गई है। साथ ही स्मैक तस्करी के एक पुराने केस में फरार चल रहे तस्कर रामपुर तिलक दूरबीन टोला निवासी स्वर्गीय गणेश यादव के बेटे भजन यादव को भी गिरफ्तार किया गया है।

वही जानकीनगर थाना पुलिस के द्वारा गिरफ्तार स्मैक तस्कर के पास से लाखों रुपए का कुल 31.87 ग्राम स्मैक के साथ नगद 28650 रुपया एवं तीन सेट मोबाइल, एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू बरामद किया है। जानकीनगर थाना क्षेत्र में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बनमनखी हुलास कुमार के नेतृत्व में तीसरी बार भारी मात्रा में स्मैक के साथ स्मैक तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता पाया है। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बनमनखी की नेतृत्व में सबसे पहले रामपुर तिलक के स्मैक कारोबारी अभिमन्यु कुमार उर्फ ललटू कुमार यादव सहित अन्य को गिरफ्तार किया था। उसके बाद दूसरी दफे में स्मैक कारोबारी मुकेश कुमार सहित अन्य व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। फिर तीसरी दफे जानकीनगर थाना क्षेत्र से भारी मात्रा में स्मैक के साथ 6 स्मैक तस्कर को गिरफ्तार करने में जानकीनगर पुलिस सफलता पाई है।


वही जानकीनगर थाना में रविवार को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बनमनखी हुलास कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि जानकीनगर क्षेत्र से भारी मात्रा में स्मैक के साथ स्मैक तस्कर को गिरफ्तार करने वाले छापेमारी दल के सभी सदस्य को पुरस्कृत करने के लिए मेरे द्वारा पुलिस अधीक्षक को अनुशंसा की जाएगी। साथ ही अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी हुलास कुमार ने बताया कि शनिवार को गुप्त सूचना प्राप्त हुआ कि जानकीनगर थाना क्षेत्र में नशीला पदार्थ स्मैक का बृहद मात्रा में कुछ अपराधियों द्वारा खरीद कर क्षेत्र में बेच रहा है। सूचना से वरीय पदाधिकारी महोदय को अवगत कराते हुए वरीय पदाधिकारी महोदय के निर्देश पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी के साथ तत्क्षण थाना में पद स्थापित पुलिस पदाधिकारी एवं सशस्त्र बल के साथ थाना से प्रस्थान कर थानाक्षेत्र के झालीघाट से बृजेश कुमार को 11.23 ग्राम स्मैक के साथ रंगे हाथ पकड़ लिया गया। बृजेश कुमार के पास से 25100 नगद रुपए, एक कीपैड वाला इंटरनेट मोबाइल सेट बरामद किया गया। वही बृजेश कुमार के सिनाख्त पर ग्राम पंचायत रामपुर तिलक के प्रियांशु कुमार राज उर्फ गुड्डू जायसवाल के घर छापेमारी किया गया। छापेमारी में प्रियांशु कुमार राज उर्फ गुड्डू जायसवाल को 5.30 ग्राम स्मैक के साथ रंगे हाथ पकड़ा गया। तत्पश्चात पकड़ाए व्यक्ति के सिनाख्त पर ग्राम बेलतरी से पप्पू कुमार के पास से 5.25 ग्राम स्मैक बरामद हुआ। इनके मचान के बिछौना के नीचे से एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू नशीला पदार्थ स्मैक बेचने वाला मशीन एक ओप्पो कंपनी का स्मार्टफोन बरामद किया गया। बगल में पप्पू कुमार के भाई दिलखुश कुमार के पास से 5.28 ग्राम स्मैक के साथ रियलमी कंपनी का स्मार्टफोन और 3550 रुपए नगद भी बरामद किया गया। वही पकड़ाए व्यक्ति के सिनाख्त पर कारी मंडल टोला के हिमांशु कुमार के पास से 4.81 ग्राम स्मैक बरामद किया गया। वहीं एक पुराने केस में फरार चल रहे प्राथमिकी अभियुक्त भजन यादव पिता स्व. गणेश यादव साकिन रामपुर तिलक दूरबीन टोला थाना जानकीनगर को भी इसी क्रम में गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार सभी स्मैक तस्कर रविवार को जेल भेज दिया गया। वही नशा कारोबारी को लगातार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बनमनखी हुलास कुमार के नेतृत्व में जानकी नगर क्षेत्र में हो रही गिरफ्तारी से नशा कारोबारी में हरकम्प मच गया है। वहीं दूसरी ओर लोगों ने भी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के साथ-साथ गठित टीम के पुलिस को धनबाद दे रहे है। उन लोगों को का कहना है कि इसी तरह लगातार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस बल छापेमारी कर सभी नशा कारोबारी को गिरफ्तार कर जल्द से जल्द जेल भेजें। नशा के चलते युवा पीढ़ी बर्बाद हो रहे हैं।

पुलिस ने पहले इस दिन किया था स्मैक माफिया को गिरफ्तार

 

बिते 17 जनवरी 2024 को अंतर राज्य स्मैक तस्कर के साथ दो अन्य को भेजा था जेल

जानकीनगर पुलिस ने अंतर राज्य स्मैक तस्कर के साथ पूर्णिया जिला के दो अन्य स्मैक तस्कर तस्कर को गिरफ्तार कर 17 जनवरी को जेल भेजा था। जानकीनगर पुलिस ने पूर्व से स्मैक तस्करी में मामला दर्ज फरार थाना क्षेत्र के रामपुर तिलक पंचायत के वार्ड नंबर11 निवासी मुकेश यादव को पूर्णिया के मधुबनी से गिरफ्तार किया था। आपको बता दे की जानकीनगर के तत्कालीन थाना अध्यक्ष महेश यादव पर भी इसी मुकेश कुमार यादव को स्मैक तस्करी मामले में गिरफ्तार कर छोड़ने का आरोप लगा था उस समय से ही मुकेश यादव फरार चल रहा था जिसे जानकीनगर पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किया गया था। उसके बाद पश्चिम बंगाल से आए एक व्यक्ति को थाना क्षेत्र के लादूगढ पंचायत से स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया था और उसके निशान देही पर एक और व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया था। उस समय जानकीनगर थाना कक्ष में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी हुलास कुमार ने जानकारी देते हुए बताया था कि गुप्त सूचना मिली थी कि बंगाल की एक व्यक्ति किसी को स्मैक डिलीवरी करने के लिए लादूगढ़ जगह टोला पहुंचा है। इस संबंध में जब पुलिस पदाधिकारी को जांच पड़ताल करने के लिए लादूगढ़ जगह टोला के पास पहुंचे तो वार्ड नंबर 15 जगह टोला में पक्की सड़क पर एक लड़का इधर-उधर घूम कर किसी का इंतजार कर रहा था पुलिस गाड़ी को देखते ही वह लड़का भागने का कोशिश करने लगा। जिसके बाद पुलिस बल के द्वारा लड़का को खदैर कर पकड़ लिया गया था लड़का से जब पूछताछ कर उसका तलाशी लेने के बाद उसके पास से 15 ग्राम स्मैक बरामद हुआ और उस लड़का का जब नाम पता पूछा गया तो वह लड़का अपना पता पश्चिम बंगाल के मालदा जिला के वास्तोनगर थाना क्षेत्र के जाईनपुर गांव का सुबोध रविदास का पुत्र सुशांत रविदास के रूप में पहचान बताया। इसके बाद उस लड़का से पूछताछ के कर्म में उन्होंने बताया कि मैं बराबर बंगाल से स्मैक लेकर होम डिलीवरी देने के लिए आते हैं। साथ ही पकड़े युवक सुशांत रविदास ने बताया कि मेरे द्वारा रामपुर तिलक के मुकेश कुमार यादव और प्रियांशु कुमार उर्फ गुड्डू जायसवाल और रघुवंश नगर ओपी क्षेत्र के ओरलाहा गांव वार्ड नंबर 10 निवासी शिशिर कुमार और बी कोठी के भंगहातुला गांव निवासी भजन यादव के साथ-साथ अन्य दो व्यक्ति को डिलीवरी दिए हैं। जिसका नाम पता मालूम नहीं आगे पूछताछ के कर्म में इन्होंने बताया कि शिशिर कुमार अभी-अभी इधर निकला है जिसके निशानदेही पर कुछ दूर जाने के पश्चात एक व्यक्ति लादूगढ हटिया टोला के पास से पकड़ाया। पकड़ाए व्यक्ति का नाम शिशिर कुमार पिता संजय यादव ओरलाहा थाना बी कोठी पूर्णिया बताया। दोनों अभियुक्त को पुलिस अभी रक्षा में गिरफ्तार कर जानकीनगर थाना लाया गया था। इसके साथ-साथ थाना क्षेत्र के रामपुर तिलक गांव निवासी मुकेश कुमार यादव को भी गिरफ्तार कर थाना लाया गया। मुकेश कुमार पर पूर्व से ही स्मैक तस्करी का मामला दर्ज था इस मामले में वह फरार था साथ ही अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि इन लोगों के द्वारा पिछले वर्ष मार्च अप्रैल से काम किया जा रहा है अभी तक में लगभग इन लोगों के द्वारा डेढ़ करोड़ से लगभग 2 करोड़ तक का कारोबार किया था।

 

पहली बार 25 सितंबर 2023 को‌ दो स्मैक तस्कर को 21 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार कर भेजा था जेल

बीते 25 सितंबर 2023 को जानकीनगर पुलिस ने थाना क्षेत्र के अलग-अलग पंचायत से दो स्मैक तस्कर को कुल 20 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया था।अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बनमनखी हुलास कुमार ने 25 सितंबर 2023 को जानकीनगर थाना में प्रेस विज्ञप्ति जारी कर पत्रकार को संबोधित करते हुए कहा था कि रविवार की देर रात लगभग 10:30 बजे गुप्त सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के रामपुर तिलक के वार्ड नंबर 11 निवासी शोभाकांत यादव का पुत्र अभिमन्यु कुमार उर्फ ललटू कुमार यादव के द्वारा घर में चोरी छिपे नशीले पदार्थ स्मैक इकट्ठाकर नशीले पदार्थ का कारोबार किया जा रहा है तथा थाना क्षेत्र के लादूगढ़ पंचायत के वार्ड नंबर 8 निवासी नारायण यादव का पुत्र अरुण कुमार यादव के द्वारा अपने जानकीनगर स्थित कॉफी शॉप में भी चोरी छिपे नशीली पदार्थ स्मैक की खरीद बिक्री किया जाता है। इस सूचना के सत्यापन को लेकर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बनमनखी हुलास कुमार की नेतृत्व में छापेमारी टीम का गठन किया गया था । छापेमारी टीम के द्वारा सूचना के सत्यापन व आवश्यक कार्रवाई हेतु ग्राम पंचायत रामपुर तिलक वार्ड नंबर 11 में अभिमन्यु कुमार यादव उर्फ ललटू यादव पिता शोभाकांत यादव के यहां घर पर छापेमारी किया गया तो उनके घर पर 12 ग्राम स्मैक और अरुण कुमार यादव के जानकीनगर स्थित कॉफी शॉप से 9 ग्राम स्मैक बरामद हुआ। पकड़ाए अभियुक्त अभिमन्यु उर्फ ललटू अपने भाई मुकेश कुमार यादव के साथ पश्चिम बंगाल से लाकर जानकीनगर बाजार और आसपास के क्षेत्र में चोरी छिपे बेचते थे तथा स्मैक के बदले करोड़ों में रुपए का भुगतान बैंक खाता एवं अन्य माध्यम से किया जाता रहा था।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top