जिस स्थान पर सत्संग का आयोजन किया जाता है वह स्थान पवित्र हो जाता है: विभूति बाबा

Rampur Tilak ke kachhari tola mai santmat satsang ka kiya gaya aayojan

जिस स्थान पर सत्संग का आयोजन किया जाता है वह स्थान पवित्र हो जाता है: विभूति बाबा

 

पूर्णिया जिला के बनमनखी अनुमंडल क्षेत्र के जानकीनगर थाना क्षेत्र के रामपुर तिलक पंचायत के वार्ड नंबर 10 स्थित कचहरी टोला में गणेश महतो के सौजन्य से एक दिवसीय संतमत सत्संग एवं भंडारा का आयोजन किया गया। इस मौके पर संत विभूति बाबा ने कहा कि जिस स्थान पर सत्संग का आयोजन किया जाता है वह स्थान पवित्र हो जाता है। वहीं जो भक्त सत्संग में भाग लेते हैं वह भवसागर को पार कर जाते हैं। उन्होंने कहा कि ईश्वर ने मानव रूपी शरीर दिया है। यह मानव शरीर पूर्व जन्मों की कठिन तपस्या से प्राप्त होता है। उन्होंने कहा कि मानव को अपना जीवन व्यर्थ नहीं जाने देना चाहिए। अपने दैनिक कार्याें में लीन रहते हुए समय निकालकर भगवत भजन में शामिल होना चाहिए ताकि मन को शांति व आत्मीय सुख प्राप्त हो सके। वही संत हेमंत बाबा ने कहा कि संत्संग के द्वारा संतों के शरण में आकर मनुष्य को ईश्वर तक पहुंचने का अवसर प्राप्त होता है। इसलिए मुनष्य को सत्संग में शामिल होकर अध्यात्मीय लाभ उठाना चाहिए। उन्होंने कहा कि संतो के दिखाये मार्ग पर चलकर सदगुरु महाराज की स्तुति करने से जीवन में आने वाली बाधाएं दूर होती है। वहीं कचहरी टोला में आयोजित एक दिवसीय सत्संग व भंडारा में विभूति बाबा, हेमंत बाबा के साथ-साथ धीरेंद्र बाबा एवं कैलाश बाबा भी सत्संग में प्रवचन दिए। इस मौके पर सत्संग प्रेमी कार्तिक कुमार, ज्ञान कुमार, सतीश कुमार, मनीष कुमार,शिवेंद्र महतो सहित सैकड़ो लोगों ने पहुंचकर बाबा का प्रवचन सुनने का काम किया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top