Rampur Tilak Ke logon ke liye ekmatra Sahara hai chachari Pul: रामपुर तिलक के लोगों के लिए एकमात्र सहारा है चचरी पुल

Rampur Tilak Ke logon ke liye ekmatra Sahara hai chachari Pul: रामपुर तिलक के लोगों के लिए एकमात्र सहारा है चचरी पुल

Rampur Tilak Ke logon ke liye ekmatra Sahara hai chachari Pul

कुमारी आरती@पूर्णिया

पूर्णिया जिले के बनमनखी अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत जानकीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत रामपुर तिलक पंचायत के वार्ड नंबर 12 स्थित हाहा नाला धार में पुल निर्माण नहीं होने से गांव के लोगों को आवागमन की समस्या से जूझना पड़ रहा है। जबकि इस हाहा नाला धार के पश्चिम साइड लगभग 500 की आबादी के साथ-साथ उप स्वास्थ्य केंद्र भी है। जिसके चलते ग्रामीणों का लगातार आना जाना होता है। आपको बता दें कि थाना क्षेत्र के रामपुर तिलक गांव आजादी के समय से ही विकास की रोशनी से कोसों दूर है। रामपुर तिलक पंचायत के वार्ड नंबर 12 स्थित हाहा नाला धार से पश्चिम लगभग पांच सौ की आबादी वाले टोला के साथ साथ उप स्वास्थ्य केंद्र तक जाने के लिए धार में पुल नहीं है। बरसात में तो यहाँ के ग्रामीणों की शामत ही आ जाती है। वही धार के पश्चिम साइड के स्थानीय लोग पूर्व समिति मनोरमा देवी, किशन महतो, गंगा महतो, गोपाल कुमार सुमन, अशोक महतो, शंभू महतो, संजीत कुमार, विशाल कुमार सहित कई लोगों ने अपनी पीड़ा बताते हुए कहा कि जब जनप्रतिनिधि व सरकार ने उनकी पीड़ा नहीं सुनी तो स्थानीय पीड़ित लोगों ने खुद ही कई वर्षों लगातार बांस बत्ती के सहारे चचरी पुल बनाते आ रहे हैं वह भी अभी जर्जर हो चुकी है। आवागमन में राहगीरों, साइकिल व मोटरसाइकिल सवारों, खासकर स्कूली बच्चों के लिए उक्त चचरी पुल काफी खतरनाक व जानलेवा साबित होता है। ग्रामीणों ने बताया कि हर साल वर्षा ऋतु में वे लोग इस धार पर स्वयं ही चचरी पुल बना लिया करते हैं। वही स्थानीय वार्ड सदस्य चंदन कुमार महतो ने जानकारी देते हुए बताया कि यहां के स्थानीय लोगों द्वारा खुद चचरी पुल बनाया जाता है जो अब पूरी तरह से जर्जर हो गया और आने जाने की अवस्था में नहीं रहा है। मेरा भी घर धार से पश्चिम साइड ही पड़ता है और चचरी पुल ऐसा जर्जर हो गया है कि हम अपना मोटरसाइकिल तक धार के पूरब साइड दूसरे के यहां ही रखना पड़ता है। अन्य लोगों को भी अपना वाहन धार के पूरब साइड दूसरे के यहां ही रखना पड़ता है। जबकि धार के पश्चिम साइड में उप स्वास्थ्य केंद्र भी है। उप स्वास्थ्य केंद्र में भी सप्ताह में दो रोज डॉक्टर आते हैं और लोगों का आना-जाना बड़ी मुश्किल से इस जर्जर चचरी पुल होकर करता है, जबकि इस दौरान हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। साथ ही स्थानीय वार्ड सदस्य चंदन कुमार महतो ने बताया कि मेरे द्वारा कई बार बनमनखी विधायक एवं पूर्णिया सांसद को भी इस समस्या से अवगत कराया और सांसद महोदय के द्वारा आश्वासन भी दिया गया था कि बहुत जल्द यहां पुल निर्माण करवाया जाएगा। लेकिन अभी तक यहां पर पुल निर्माण नहीं हो पाया है। इस नए साल 2024 में लोकसभा चुनाव भी है और फिर हम पूर्णिया सांसद से इस विषय में जब बात किया तो उनके द्वारा बताया गया कि पुल निर्माण को लेकर योजना में डाल दी गई है लेकिन हम लोगों ने मांग किया है कि चुनाव से पहले जब तक यहां पर पुल निर्माण का कार्य प्रारंभ नहीं हो जाती तो हम लोग कैसे विश्वास करें यहां पर पुल निर्माण हो जाएगा। चुनाव खत्म होने के बाद फिर यह पुल निर्माण का मामला ठंडा अवस्था में चला जाएगा।

हाहा नाला धार से पश्चिम टोले में ही है उपस्वास्थ्य केंद्र

हाहा नाला धार के पश्चिम साइड में ही उपस्वास्थ्य केंद्र भी बनाया गया है जिसके वजह से यहां के ग्रामीणों को उप स्वास्थ्य केंद्र में जाना आना होता है, इस हाहा नाला धार पर आरसीसी पुल नहीं होने के कारण पुरे रामपुर तिलक पंचायत के ग्रामीणों को इस उप स्वास्थ्य केंद्र तक पहुंचने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। वर्षा ऋतु में तो इस चचरी पुल के सहारे चलना काफी मुश्किल भरी काम है लेकिन करे तो करे क्या? लगभग 500 आबादी वाले टोला एवं इस उप स्वास्थ्य केंद्र के लिए एकमात्र सहारा चचरी पूल ही है। जिस कारण लोगों की आवाजाही लगातार होते रहती है। स्थानीय ग्रामीण व कई प्रबुद्ध लोगों की मानें तो यदि इस स्थान पर एक आरसीसी पुल बन जाए तो क्षेत्र की आबादी को आवागमन की सुविधा तो मिलेगी ही साथ ही उप स्वास्थ्य केंद्र के साथ-साथ धार से पश्चिम टोले वासियों का मुख्य सड़क से सीधा संपर्क हो जाएगा। लोगों ने कई बार स्थानीय जनप्रतिनिधियों व पदाधिकारियों से इस संबंध में शिकायत भी किया। लेकिन अभी तक किसी जनप्रतिनिधि व पदाधिकारियों के द्वारा कोई पहल नहीं किया गया। लेकिन इस नव वर्ष में होने वाले लोकसभा चुनाव के मध्य नजर देखते हुए फिर एक बार यहां पुल निर्माण की मामला को लेकर योजना में डालने के बात जनप्रतिनिधि के द्वारा सुनने में आ रहा है लेकिन अब यह पुल चुनाव तक बन पाएगा या नहीं बन पाएगा। यह तो आने वाले समय में देखा जाएगा।

वही रामपुर तिलक पंचायत के वार्ड नंबर 12 स्थित इस धार में पूला नहीं रहने के कारण से आम लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है जिस महीने काफी बारिश होती है और इस धार में काफी पानी रहता है तो लोगों को तो हमेशा धार किनारे होकर गुजरना क्या धार के उस चचरी पुल होकर जाने में काफी डर लगता है क्योंकि धार में काफी पानी रहता है यहां के लोगों के द्वारा जनप्रतिनिधि से लेकर अधिकारी तक को कई बार इस विषय में जानकारी दिया गया उसके बावजूद भी पंचायत के जनप्रतिनिधि या अधिकारी इस और ध्यान नहीं दिया। जिसके कारण रामपुर तिलक पंचायत के वार्ड नंबर 12 स्थित धार में आज तक एक पुल का निर्माण नहीं हो पाया। पूला निर्माण नहीं होने के कारण यहां के आम लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है धार के पश्चिम साइड उप स्वास्थ्य केंद्र होने के कारण मरीजों का भी आवाजाही होते रहता है और इस वक्त जब चचरी पुल काफी जर्जर अवस्था में पड़ा हुआ है तो मरीज के बारे में आप लोग भी सोच सकते हैं कि कैसे उस चचरी पुल होकर धार पार करते होंगे। क्योंकि धार के उस साइड में उप स्वास्थ्य केंद्र बना हुआ है और पूरा रामपुर तिलक पंचायत का व्यक्ति को इलाज कराने का यदि नौबत आता है यदि उप स्वास्थ्य केंद्र जाना होता है तो बस वही जर्जर चचरी पुल जिससे हमेशा दुर्घटना होने की संभावना बनी हुई रहती है लेकिन इसको देखने वाला कौन है कोई नहीं है ना तो पंचायत के जनप्रतिनिधि ध्यान देते हैं। जब भी पंचायत में हो या विधानसभा हो या लोकसभा चुनाव हो तो उसमें जरूर आने वाले नेता के द्वारा आश्वासन दिया जाता है कि हम चुनाव जीतेंगे तो यहां पर पूला निर्माण करवा देंगे लेकिन यहां के ग्रामीण सभी दिन से ठगी महसूस कर रहा है क्योंकि जो भी आया सिर्फ वादा कर चला गया। कोई भी नेता आज तक ध्यान नहीं दिया जिसके कारण अब तक यहां पर पुल का निर्माण नहीं हो पाया है। इधर फिर से 2024 में लोकसभा चुनाव होना है फिर नेता लोग आएंगे अपना अपना वादे करेंगे इसी तरह फिर भी लोगों को आश्वासन मिल रहा है इस बार पूला निर्माण होगा क्योंकि आश्वासन मिलना भी वाजिद है क्योंकि चुनाव होने वाला है फिर नेता लोग बोल रहे हैं कि आपका पूला निर्माण का कार्य योजना में डाल दी गई है। अब देखने वाली बात है कि फिर यह पूल निर्माण की बात चुनावी जुमला है या पुल निर्माण होती है यह लोकसभा चुनाव आते-आते देखा जाएगा। यदि लोकसभा चुनाव से पहले पूल निर्माण को लेकर किसी ठेकेदार को यहां पूला निर्माण कार्य दे दिया जाता है और यहां पर कार्य चालू कर दिया जाता है तो यहां के ग्रामीण मानेंगे कि इस बार चुनावी जुमला नहीं है। हम लोगों का हकीकत में कार्य हुआ है। यह तो लोकसभा चुनाव आते-आते देखा जाएगा। हालांकि यहां फिर से हम लोगों को ऊपर के नेताजी के द्वारा आश्वासन मिला है की जगह पर पूल निर्माण को लेकर योजना में डाल दी गई है बहुत जल्द यहां पर पूल निर्माण करवाया जाएगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top