Saraswati Puja mein nahin bajenge DJ: सरस्वती पूजा में नहीं बजेंगे डीजे

Saraswati Puja mein nahin bajenge DJ: सरस्वती पूजा में नहीं बजेंगे डीजे

Saraswati Puja mein nahin bajenge DJ

पूर्णिया (विजय उर्फ नारायण): आगामी सरस्वती पूजा को लेकर डीजे नहीं बजाने को लेकर थाना में शांति समिति का बैठक किया गया। इस दौरान सरस्वती पूजा करने वाले कमेटी को सख्त निर्देश दिया गया कि शांतिपूर्ण तरीके से सरस्वती पूजा मनावे और किसी भी तरह का शोर शरावा ना करें। सरस्वती पूजा में डीजे बजाना पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा। पूर्णिया जिले के बड़हरा कोठी थाना परिसर में सरस्वती पूजा के अवसर पर शांति व्यवस्था बनाये रखने के उद्देश्य शांति समिति की बैठक बीडीओ कैलाशपति मिश्र के अध्यक्षता में आहूत की गई। बैठक में बीडीओ कैलाशपति मिश्र उपस्थित थानाध्यक्ष संजय कुमार ,पुलिस कर्मियों एवं जनप्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि सरस्वती पूजा के अवसर पर क्षेत्र में शांति व्यवस्था की बहाली में आप सबों का सहयोग आवश्यक है। उन्होंने कहा कि सरस्वती पूजा के अवसर पर डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। बीडीओ ने कहा कि डीजे पर प्रतिबंध के बाबजूद देर रात तक डीजे बज रहा है। इससे आमलोगों एवं बीमार लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने उपस्थित जनप्रतिनिधियों से अनुरोध किया कि आपलोग इस पर ध्यान दें। बीडीओ ने अनुरोध किया कि पूजा के दौरान असामाजिक तत्वों पर विशेष नजर रखे। किसी भी प्रकार के अफवाह की स्थिति में इसकी सूचना बीडीओ और थाना प्रभारी को दें। कभी कभी पूजा पाठ के दौरान आग लगने का भय बना रहता है। इसलिए पूजा पंडाल में विशेष सतर्कता बरतें। विसर्जन में विशेष ध्यान रखें विसर्जन के दौरान हुड़दंग नही हो। किसी भी घाट पर विसर्जन के दौरान बच्चे ना जाये इसका भी ध्यान रखे। ये आप सबों की जबाबदेही है। वही बैठक में थानाध्यक्ष संजय कुमार ने कहा कि पूजा के अवसर पर अश्लील गाना नही बजे इसका ध्यान रखें। उन्होंने पूजा समिति से अनुरोध किया कि पूजा पंडाल में सेवा दे रहे कार्यकर्ताओं को परिचय पत्र दें ताकि आमलोगों एवं कार्यकर्ताओ के बीच पहचान क्लियर हो सके। पूजा समिति इस बात का भी ध्यान रखें कि कोई कार्यकर्ता नशापान नही करें। थानाध्यक्ष ने कहा कि कहीं कोई अफवाह सुनाई देने पर अफवाहों का खंडन करते हुए थाना को त्वरित सूचना दें ताकि उचित पहल की जा सके। बैठक में निर्णय लिया गया कि क्षेत्र के डीजे संचालकों की बैठक कर उसे निदेशित किया जाय।

बैठक में बीडीओ कैलाशपति मिश्र,थानाध्यक्ष संजय कुमार, प्रखंड जदयू अध्यक्ष प्रदीप कुमार मंडल, पटराहा के पूर्व मुखिया अनिल मेहता, बड़हरा कोठी के मुखियापति सह पूर्व मुखिया राजीव रंजन कुमार, सुखसेना पश्चिम के मुखिया जीवन कुमार झा, सुखसेना पूर्व के मुखिया सरिता देवी, सुखसेना पश्चिम के सरपंच विनोदानंद झा, वासुदेवपुर के मुखिया शेखर गुप्ता उर्फ संजय साह,रौशन कुमार सहित दर्जनों जनप्रतिनिधि, समाजसेवी एवं गण्यमान लोग उपस्थित हुए।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top