Shringi Rishi seva foundation: श्रृंगी ऋषि सेवा फाउंडेशन के मुख्य प्रबंधक सागर होंगे सम्मानित

Shringi Rishi seva foundation: श्रृंगी ऋषि सेवा फाउंडेशन के मुख्य प्रबंधक सागर होंगे सम्मानित

 

Shringi Rishi seva foundation

सागर यादव

कुमारी आरती पूर्णिया

कोसी सीमांचल के जाने-माने श्रृंगी ऋषि सेवा फाउंडेशन के मुख्य प्रबंधक सागर यादव को सम्मानित किए जाने को लेकर नैशनल ह्यूमैनिटी अवार्ड के लिये चयनित हुई है। श्रृंगी ऋषि सेवा फाउंडेशन के मुख्य प्रबंधक सागर यादव को आगामी 9 फरवरी को राजस्थान में सम्मानित किया जाएगा। श्रृंगी ऋषि सेवा फाउंडेशन के मुख्य प्रबंधक के सागर यादव को सम्मानित करने को लेकर चयनित होने पर संगठन के सदस्य के साथ-साथ जनप्रतिनिधि व ग्रामीणों ने बधाई व शुभकामनाएं दिया।

जीवन मे सभी सफलता की तलाश मे संघर्ष का दामन थामे हुए जीवन पथ पर डटे रहते हैं तो कई बार अपने संघर्षों से हार कर अपने रास्ते भी बदल लेते। संघर्ष आते गये और अनुभव के साथ हिम्मत बढ़ती गयी। एक के बाद एक सफल वर्ष अपने सेवा कार्यों को समाज के लोगो तक पहुंचाते हुए। एक सामान्य क्षेत्रीय समाजिक संस्था से राष्ट्र भर मे अपने नाम का शोर और डंका बजा के आज श्रृंगी ऋषि सेवा फाउंडेशन अपने क्षेत्र का नाम रौशन कर रही है। इसी कड़ी मे फाउंडेशन परिवार एक और राष्ट्रीय सम्मान समारोह के मंच पर नैशनल ह्यूमैनिटी अवार्ड 2024 के लिए चयनित हुई है। यह समारोह हेल्प इंडिया फाउंडेशन के द्वारा 9 फ़रवरी 2024 दिन शुक्रवार को मोती पैलेस, श्री गंगानगर, राजस्थान में आयोजित किया जा रहा है।

इस सम्मान समारोह मे फाउंडेशन के मुख्य प्रबंधक सागर यादव को नैशनल ह्यूमैनिटी अवार्ड से सम्मानित किया जाने वाला है। श्रृंगी ऋषि सेवा फाउंडेशन के सदस्य के साथ-साथ लोगों व जनप्रतिनिधियों ने कहा कि सागर यादव के मानवता व समाजिक कार्यों को देखते हुए उनके कुशल व्यक्तित्व की सराहना करने का सौभाग्य प्राप्त मिल रहा है। लोगों ने श्रृंगी ऋषि सेवा फाउंडेशन के मुख्य प्रबंधक सागर यादव को सम्मानित होने को लेकर बहुत-बहुत बधाई व शुभकामनाएं दिया है।

आपको बता दे कोसी सीमांचल के जाने-माने श्रृंगी ऋषि सेवा फाउंडेशन के सदस्य किसी भी वक्त लोगों की समस्या को देखकर उसके हेल्प करने के लिए तत्पर रहते हैं। किसी भी मरीज को यदि ब्लड की कमी हो जाए उसे ब्लड की जरूरत हो तो श्रृंगी ऋषि सेवा फाउंडेशन उसे ब्लड उपलब्ध कराती है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top