T20 cricket tournament match 2023 Jankinagar purnia : टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट मैच जानकीनगर पूर्णिया

T20 cricket tournament match 2023 Jankinagar purnia

 

टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में पूर्णिया ने बनमनखी को तो जानकीनगर ने अररिया को हराया

 

आगामी 31 दिसंबर तक आयोजित होने वाले इस टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट मैच में कई टीम भाग ले रही है. जिसमें कई जूनियर व सीनियर खिलाड़ी अपना दम कम दिखा रहे हैं. ठाकुर उच्च विद्यालय खूंट के कीड़ा मैदान में इस टी-20 क्रिकेट मैच का आयोजन किया जा रहा है.

आगामी 31 दिसंबर तक चलने वाली इस टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का बीते दिन भव्य शुभारंभ किया गया था. इस क्रिकेट मैच में भाग लेने को लेकर खिलाड़ियों में भी खासा उत्साह नजर आया.

टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के आयोजन को लेकर आयोजन समिति के सदस्य आमिर खान ने बताया कि कई वर्षों से ठाकुर उच्च विद्यालय खूंट के कीड़ा मैदान में क्रिकेट टूर्नामेंट होते आ रहा है‌ यहां के लोगों को क्रिकेट के प्रति बेहद लगाव है. और लोगों ने मुझे क्रिकेट के लिए जागृत किया.

बिहार के पूर्णिया जिला के बनमनखी अनुमंडल क्षेत्र के ख्याति प्राप्त ठाकुर उच्च विद्यालय खूंट के क्रीड़ा मैदान में बीते दिन नगर पंचायत जानकी नगर के मुख्य पार्षद रमेश पासवान, उपमुख्य पार्षद सुनील कुमार, कांग्रेस नेता संजीव यादव वार्ड पार्षद पति बाबुल कुमार उर्फ हेमकांत जोशी सहित अन्य वार्ड पार्षदों एवं जनप्रतिनिधियों ने फीता काटकर इस मैदान में 31 दिसंबर तक चलने वाली टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य शुभारंभ किया. ठाकुर उच्च विद्यालय खूंट के क्रीड़ा मैदान में 31 दिसंबर तक चलने वाली टी-20 क्रिकेट मैच का उद्घाटन नगर पंचायत जानकीनगर के मुख्य पार्षद रमेश पासवान, उपमुख्य पार्षद सुनील कुमार,कांग्रेस नेता संजीव यादव सहित अन्य जनप्रतिनिधि ने संयुक्त रूप से पिता काट कर मैच का उद्घाटन किया.

पूर्णिया ने बनमनखी को हराया 60 रन से हराया

शुक्रवार को बनमनखी और पूर्णिया के बीच पहला मैच खेलने को लेकर पूर्णिया के टीम का कप्तान मोहन कुमार यादव और बनमनखी की टीम का कप्तान सुभम सिंह के बीच टॉस किया गया. पूर्णिया के टीम ने टॉस जीत का पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया. इसके बाद नगर पंचायत जानकीनगर के मुख्य पार्षद रमेश पासवान ने पहली बॉल पर बैटिंग कर टी-20 मैच का शुभारंभ किया.

उसके बाद पूर्णिया के टीम के कप्तान मोहन कुमार यादव और सुगम यादव ने बैटिंग करने के लिए मैदान में आया. पहले बल्लेबाजी करते हुए पूर्णिया के टीम ने 8 विकेट खोकर 20 ओवर की समाप्ति में 196 रन बनाया. पूर्णिया के टीम के खिलाड़ी में सबसे ज्यादा ऋषभ सिंह ने 26 बॉल पर 42 रन बनाया. वही 196 रन का सामना करने दूसरी पारी में उतरे बनमनखी के टीम ने 9 विकेट खोकर 20 ओवर के समाप्ति पर 136 रन में सिमट गया. बनमनखी के टीम में सबसे ज्यादा गोलू ने 12 बॉल में 30 रन बनाया. इस तरह से पूर्णिया की टीम ने बनमनखी के टीम को 60 रन से पराजित करने में कामयाब रहा.

शुगम यादव को दिया गया मैन ऑफ द मैच

वही जानकीनगर में शुक्रवार को टी-20 क्रिकेट मैच का पहला दिन पूर्णिया टीम के खिलाड़ी शुगम यादव ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिया और मैन ऑफ द मैच शुगम यादव को दिया गया

जानकीनगर ने अररिया को 71 रन से हराया

वही टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे दिन शनिवार को अररिया और जानकीनगर के बीच मैच खेला गया. वहीं अररिया और जानकीनगर टीम के बीच पहले टॉस किया गया. अररिया के टीम टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी नहीं कर जानकीनगर टीम को पहले बल्लेबाजी करने का मौका दिया. वही जानकीनगर की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट खोकर 20 ओवर की समाप्ति पर 271 रन बनाया. जिसमें की सबसे अधिक रानू सिंह के द्वारा 66 बॉल पर 139 रन बनाया गया. वहीं रानू सिंह के द्वारा 17 छक्का और 4 चौका भी लगाया गया. वही जानकीनगर टीम के द्वारा बनाए गए 271 रन का सामना करने उतरे अररिया के टीम ने 7 विकेट खोकर 20 ओवर की समाप्ति पर 201 रन बना पाया। वहीं अररिया के टीम के खिलाड़ी में सबसे ज्यादा पंकज कुमार ने 18 बॉल पर 52 रन बनाया. वही जानकीनगर के टीम ने अररिया को 71 रन से हराने में कामयाब रहा.

रानू सिंह को दिया गया मैन ऑफ द मैच

वही जानकीनगर में आयोजित टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे दिन शनिवार को जानकीनगर टीम के खिलाड़ी रानू सिंह के द्वारा 17 छक्का और 4 चौक के अलावा 3 विकेट लिया गया था. वही मैन ऑफ द मैच रानू सिंह को दिया गया.

जानकीनगर में पुलिस टीम ने पब्लिक टीम को हराया

वहीं रविवार को ठाकुर उच्च विद्यालय खूंट के क्रीड़ा मैदान में प्रशासन और पब्लिक के बीच क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया. ठाकुर उच्च विद्यालय खूंट के क्रीड़ा मैदान में रविवार को पुलिस और पब्लिक के बीच मैच खेला गया. जिसमें टॉस जीत कर पहले पब्लिक टीम ने बल्लेबाजी किया. पब्लिक टीम ने 5 विकेट खोकर 10 ओवर की समाप्ति पर 86 रन बनाया. वहीं जवाब में उतरे पुलिस टीम ने 4 विकेट खोकर 8 ओवर में लक्ष्य हासिल करते हुए 87 रन बनाकर मैच जीतने में कामयाब रहा.

एसडीएम मनीष को दिया गया मैन ऑफ द मैच

रविवार को ठाकुर उच्च विद्यालय खूंट के क्रीड़ा मैदान में पुलिस और पब्लिक के बीच हुए मैच में पुलिस टीम के एसडीएम मनीष झा ने 16 बॉल में 32 रन बनाया और इस मैच का मैन ऑफ द मैच मनीष झा को दिया गया.

इस मौके पर वार्ड पार्षद पति हेमकांत जोशी उर्फ बाबुल यादव, वार्ड पार्षद संतोष कुमार, समाजसेवी रंजीत कुमार उर्फ चुन्ना, वार्ड पार्षद राजेश यादव, मुकेश कुमार सहित अन्य वार्ड पार्षद व जनप्रतिनिधि मौके पर उपस्थित था.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top