गाजियाबाद: श्रृंगी ऋषि सेवा फाउंडेशन को कोरोना वॉरियर 2023 से किया गया सम्मानित  Up Ghaziabad: shringi Rishi seva foundation ko Korona variyar 2023 se Kiya Gaya sammanit

गाजियाबाद: श्रृंगी ऋषि सेवा फाउंडेशन को कोरोना वॉरियर 2023 से किया गया सम्मानित 

Up Ghaziabad shringi Rishi seva foundation ko Korona variyar 2023 se Kiya Gaya sammanit

 

कोसी सीमांचल का जाने-माने श्रृंगी ऋषि सेवा फाउंडेशन को इलाहाबाद विश्वविद्यालय पुरा छात्र परिषद द्वारा कोरोना वॉरियर 2023 से सम्मानित किया गया है। आपको बता दें कि कोशी की धरती से उठकर आज पूरे भारतवर्ष में अपने सोम्य विचार और मानवता की सेवा के बल पर आसमान की ऊंचाइयों को छू रही श्रृंगी ऋषि सेवा फाउंडेशन और इसी ऊंचाइयों के सफर में 24 दिसंबर 2023 को गाजियाबाद उत्तर प्रदेश हिंदी भवन सभागार में इलाहबाद विश्वविद्यालय पुरा छात्र परिषद के द्वारा कोरोना वॉरियर अवार्ड 2023 का आयोजन किया गया। जिसमें श्रृंगी ऋषि सेवा फाउंडेशन के मुख्यप्रबंधक सागर यादव के साथ फाउंडेशन के आईटी हेड दीनबंधु शर्मा को सम्मानित किया गया।

 

फाउंडेशन के मुख्यप्रबंधक सागर यादव और आईटी हेड दीनबंधु शर्मा को किया गया सम्मानित 

 

वही फाउंडेशन के संस्थापक भास्कर कुमार निखिल ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के जनरल सेक्रेटरी डॉक्टर नवीन चंद्रा और विशिष्ठ अतिथि सेल टैक्स कमिश्नर अमिताभ तिवारी ने मां सरस्वती की चित्र पर माल्यार्पण कर उद्घाटन किया एवं दोनों मुख्य अतिथि के द्वारा फाउंडेशन के मुख्य प्रबंधक सागर यादव और IT हेड दीनबंधु शर्मा को कोरोना वॉरियर अवार्ड देकर सम्मानित किया और फाउंडेशन के सभी सदस्यों का मंच से अभिनंदन किया।

 

कोरोना काल में तीन सब मरीजों को निशुल्क ऑक्सीजन उपलब्ध कराया था

 

जानकारी हो कि श्रृंगी ऋषि सेवा फाउंडेशन के द्वारा वैश्विक महामारी कोरोना काल में लगभग तीन सौ मरीजों को नि:शुल्क ऑक्सीजन उपलब्ध कराया गया था। इस सेवा कार्य में श्रृंगी ऋषि सेवा फाउंडेशन के मुख्य प्रबंधक सागर यादव अग्रणी भूमिका निभाया था। यही तक नहीं श्रृंगी ऋषि सेवा फाउंडेशन हर पल लोगों की समस्या को दूर करने के लिए तत्पर रहते हैं।

 

कोरोना काल में पांच कोरोना संक्रमित लाश का किया था दाह संस्कार

आपको बताते दें कि श्रृंगी ऋषि सेवा फाउंडेशन वैश्विक महामारी कोरोना कल में पांच कोरोना से संक्रमित लाश का दाह संस्कार कराया था। इस सेवा कार्य में श्रृंगी ऋषि सेवा फाउंडेशन के मुख्य प्रबंधक सागर यादव अग्रणी भूमिका निभाया था।

 

गौरवान्वित महसूस कर रहा है फाउंडेशन परिवार

 

कोषाध्यक्ष मनीष आनंद ने कहा यह सम्मान फाउंडेशन परिवार के लिए गौरवान्वित होने का पल है।कोरोना वॉरियर अवार्ड-2023 से सम्मानित कर फाउंडेशन को उर्जा देने का काम किया है। सम्मानित किए जाने पर ई. शिव प्रसाद टेकरीवाल,आईपीएस विवेकानंद सिंह राठौर,भगवान दास टेकरीवाल,अरविंद प्राणसुखका,स्वर्ण कार संघ के जिलाध्यक्ष इन्द्रदेव स्वर्णकार, दिलिप खंडेलवाल, व्यपार संघ सिहेंश्वर के महासचिव अशोक भगत, राजेश कुमार राजू, सिहेंश्वर चेयरमेन पूनम देवी,कोषाध्यक्ष मनीष आनंद ने सहित अन्य गणमान्य लोगों ने बधाई दी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top