विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का किया गया आयोजन : viksit Bharat Sankalp Yatra karykram ka Kiya Gaya aayojan

विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का किया गया आयोजन 

कुमारी आरती@जानकीनगर/पूर्णिया

 

पूर्णिया जिला के बनमनखी अनुमंडल क्षेत्र में तीन जनवरी से 15 जनवरी तक चलने वाला विकसित भारत संकल्प यात्रा का पहला दिन बुधवार को रामपुर तिलक पंचायत में यह कार्यक्रम शुरुआत की गई। यह कार्यक्रम बनमनखी प्रखंड क्षेत्र में 3 जनवरी से 15 जनवरी तक चलेगी कार्यक्रम का पहला दिन 3 जनवरी बुधवार को रामपुर तिलक पंचायत में आयोजित किया गया। इसमें प्रखंड के कुछ अधिकारी को छोड़कर तमाम अधिकारी पहुंचे और पंचायत के जनप्रतिनिधि के साथ-साथ जीविका एवं आंगनबाड़ी सेविका के साथ-साथ सभी जनप्रतिनिधि व अधिकारी मौजूद रहे। रामपुर तिलक पंचायत में बुधवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम दिन के 11 बजे चालू होना था जबकि यह कार्यक्रम दोपहर लगभग 2 बजे चालू हो पाया। 3 घंटा लेट होने के बावजूद भी प्रखंड के कुछ अधिकारी नहीं पहुंच पाए। प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी इस कार्यक्रम में नहीं पहुंचे। इसके लिए कई व्यक्ति ने का आरोप था कि प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी श्वेता रानी को जब फोन भी किया जाता है तो उनके द्वारा फोन भी रिसीव नहीं किया जाता है। कितना आदमी राशन कार्ड बनाने के लिए परेशान हो रहे हैं लेकिन राशन कार्ड नहीं बनाया जाता है तो वही इस बात को लेकर कार्यक्रम में पहुंचे अंचला अधिकारी अर्जुन कुमार विश्वास ने कहा कि राशन कार्ड बनाने का प्रक्रिया है। आरटीपीएस काउंटर पर जाकर पहले ऑनलाइन कीजिए और समय सीमा के अंदर आपका राशन कार्ड बना दिया जाएगा।

वहीं कुछ लोगों का कहना था कि रामपुर तिलक पंचायत में पोस्ट मास्टर को भी रामपुर तिलक पंचायत में नहीं देखा जाता है। कई लोगों को तो यहां तक पता नहीं था कि पोस्टमास्टर रामपुर तिलक पंचायत में कहां पर बैठते हैं तो कार्यक्रम में पहुंचे रामपुर तिलक पंचायत के पोस्टमास्टर आजाद फिरोज ने बताया की सरपंच साहब के घर के निकट बिल्डिंग में बैठते हैं और उन्होंने 8 बजे से 11 बजे तक ऑफिस में बैठने का ग्रामीणों को आश्वासन दिया। जिस भी ग्रामीण को डाक से संबंधित पोस्ट मास्टर से मिलना हो तो वह 8 बजे सुबह से 11 बजे तक ऑफिस में आकर मिलने के लिए कहा। इसी तरह इस कार्यक्रम में कृषि से संबंधित कृषि विभाग के अधिकारी द्वारा भी विस्तृत रूप से जानकारी दिया गया। कृषि संबंधित जानकारी देते हुए कृषि अधिकारी ने कहा कि लोगों को समय-समय पर खेत का मिट्टी जांच करवाना चाहिए। कृषि विभाग के अधिकारी ने कहा कि किसान सम्मन निधि योजना का अभिलाभ किस उठा सकते हैं जो किसान छूते हुए हैं वह किसान सम्मान निधि योजना का लाभ उठा सकते हैं लेकिन उसे किस के नाम से कम से कम 10 कट्ठा जमीन होना अनिवार्य है। जिस किसान को उसके नाम से 10 कट्ठा जमीन रहने के बावजूद भी उसे किसान सम्मन निधि योजना का लाभ नहीं मिल रहा है तो वह आकर किसान भवन बनमनखी में भी मिल सकते हैं या तो ऑनलाइन भी किसान सम्मन निधि योजना को लाभ लेने के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

 

रामपुर तिलक में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का किया गया आयोजन

बनमनखी अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत जानकीनगर थाना क्षेत्र के रामपुर तिलक पंचायत स्थित मध्य विद्यालय रामपुर तिलक के मैदान में बुधवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वही मध्य विद्यालय रामपुर तिलक के खेल मैदान में बुधवार को आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में सैकड़ों लोग पहुँचा। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य था कि ग्रामीण विकास विभाग बिहार पटना के द्वारा भारत सरकार की योजनाओं के बारे में गहन प्रचार प्रसार के उद्देश्य से भारत सरकार द्वारा विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसी संदर्भ में बुधवार को रामपुर तिलक पंचायत के मध्य विद्यालय रामपुर तिलक के मैदान में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मौके पर इस कार्यक्रम में अंचला अधिकारी बनमनखी अर्जुन कुमार विश्वास, मनरेगा पीओ रविंद्र कुमार तांती, आवास पर्यवेक्षक विजय कुमार, प्रखंड कृषि पदाधिकारी मनोज कुमार, कृषि समन्वयक सचिन कुमार, प्रेम प्रकाशचंद्र,कृषि सलाहकार अजय कुमार आजाद, कृषि सहायक तकनीकी प्रबंधक विनीता कुमारी सहित अन्य अधिकारी इस कार्यक्रम में मौजूद थे। कार्यक्रम का आयोजन में विद्यालय के खुली मैदान में सरकार की तमाम विभागों का कतार बद्ध स्टॉल लगाया गया। आयोजित कार्यक्रम में प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी बनमनखी और स्वास्थ्य विभाग के भी कुछ अधिकारी मौजूद नहीं था।

वही आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारी के साथ-साथ भाजपा नेता अमितेश सिंह, वीरनारायण गुप्ता ने केंद्र सरकार की योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने ने संकल्प यात्रा माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्पित है। इस कार्यक्रम के अंत में विकसित भारत संकल्प यात्रा का रथ भी कार्यक्रम स्थल पर पहुंचा और उसमें लगे एलईडी टीवी के माध्यम से लोगों को कार्यक्रम दिखाया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य केंद्र सरकार द्वारा चलाए जा रहे तेरह योजनाओं को समाज के निचले पायदान पर खड़े लोगो तक पहुंचे ताकि कोई भी गरीब सरकारी योजनाओं से वंचित नही रहे। यह संकल्प रथ हरेक गाँव मे घूम घूम कर लोगो को केंद्र सरकार द्वारा चलाए जा रहे योजनाओं की न सिर्फ जानकारी दे रहा है बल्कि उन योजनाओं से वंचित लोगो की समस्याओं को केंद्र सरकार तक पहुंचाने का काम भी करती है।वही कार्यक्रम के दौरान भाजपा नेता अमितेश सिंह व वीरनारायण गुप्ता ने केंद्र सरकार की तमाम योजनाओं की जानकारी देते हुए कहानारी शक्ति को सबसे उपर रखते हुए उनके लिए मात्री वन्दना योजना महिला आरक्षण जीविका के माध्यम से नारी शक्ति को सशक्त बनाने पर काम कर रहे है। आयुष्मान भारत ,सम्मान निधि योजना ,कृषि यंत्र ,खाद बीज पर सब्सिडीई , उज्वला योजना ,प्रधानमंत्री आवास योजना सहित विश्वकर्मा योजना की जानकारी दिया। इस मौके पर कार्यक्रम में रामपुर तिलक पंचायत के मुखिया रामकृष्ण मानस उर्फ बोलबम,भाजपा सोशल मीडिया संयोजक छोटू कुमार जयसवाल, भाजपा नेता चंद्रशेखर महतो, वार्ड सदस्य प्रतिनिधि दिलीप शाह, अनिल महतो, पंचायत रोजगार सेवक निरंजन कुमार, पंचायत सचिव मोहम्मद जफर, ग्रामीण ललटू यादव,अशोक यादव,अजीत कुमार भणिलाल महतो वही ग्राम पंचायत रामपुर तिलक के पर्यवेक्षक सोनू कुमार जायसवाल सहित सैकड़ो नेता व ग्रामीण मौजूद थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top