विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का किया गया आयोजन : viksit Bharat Sankalp Yatra karykram ka Kiya Gaya aayojan

विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का किया गया आयोजन 

कुमारी आरती@जानकीनगर/पूर्णिया

पूर्णिया जिले के बनमनखी अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत जानकीनगर थाना क्षेत्र के गंगापुर और नौलखी पंचायत में मंगलवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का आयोजन पंचायत के मुखिया के देखरेख में किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य था कि भारत सरकार की योजनाओं के बारे में गहन प्रचार प्रसार के उद्देश्य से भारत सरकार द्वारा विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। मौके पर हमारा संकल्प विकसित भारत योजना के तहत मोदी गारंटी रथ मंगलवार को गंगापुर पंचायत और नौलखी पंचायत में पहुंची। जिसमें मुख्य अतिथि बनमनखी विधायक कृष्ण कुमार ऋषि, प्रखंड विकास पदाधिकारी सरोज कुमार, गंगापुर पंचायत के मुखिया नमिता देवी, नौलखी पंचायत के मुखिया संजय कुमार यादव, जिला किसान मोर्चा अध्यक्ष सत्य प्रकाश यादव, भाजपा मंडल अध्यक्ष राजेश रंजन यादव, जिला संयोजक दिलीप झा, जिला मंत्री मंटू दास, ओबीसी मोर्चा महामंत्री अनिल दास,संजय कुमार मंडल, घनश्याम ठाकुर, भाजपा महामंत्री जानकीनगर गुंजन शर्मा, संतोष गुप्ता,पंचायत अध्यक्ष पंकज कुमार मंडल, अनिल सिंह, ओम कुमार, प्रमोद कुमार यादव सहित सभी विभागों के पदाधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे। वही आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारी और भाजपा नेता ने केंद्र सरकार की योजनाओं की विस्तृत जानकारी दिया। उन्होंने ने संकल्प यात्रा माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्पित है। दोनों पंचायत में पहुंचे विकसित भारत संकल्प यात्रा रथ से डिजिटल माध्यम से लोगों के बीच जानकारी दिया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य केंद्र सरकार द्वारा चलाए जा रहे तेरह योजनाओं को समाज के निचले पायदान पर खड़े लोगो तक पहुंचे ताकि कोई भी गरीब सरकारी योजनाओं से वंचित नही रहे। यह संकल्प रथ हरेक गाँव मे घूम घूम कर लोगो को केंद्र सरकार द्वारा चलाए जा रहे योजनाओं की न सिर्फ जानकारी दे रहा है बल्कि उन योजनाओं से वंचित लोगो की समस्याओं को केंद्र सरकार तक पहुंचाने का काम भी करती है। वही कार्यक्रम के दौरान केंद्र सरकार की तमाम योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा नारी शक्ति को सबसे उपर रखते हुए उनके लिए मात्री वन्दना योजना महिला आरक्षण जीविका के माध्यम से नारी शक्ति को सशक्त बनाने पर काम कर रहे है। आयुष्मान भारत ,सम्मान निधि योजना ,कृषि यंत्र ,खाद बीज पर सब्सिडीई , उज्वला योजना ,प्रधानमंत्री आवास योजना सहित विश्वकर्मा योजना की जानकारी दिया। इस मौके पर कार्यक्रम में प्रखंड के अधिकारी और पंचायत के जनप्रतिनिधि के साथ-साथ ग्रामीण मौजूद थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top