युवा और बच्चे नशा के हो रहे हैं शिकार, नशा मुक्ति के लिए अभियान चलाने की है जरूर : Yuva aur bacche Nasha ke ho rahe hain shikar, Nasha Mukti ke liye abhiyan chalane ki hai jarurat

युवा और बच्चे नशा के हो रहे हैं शिकार, नशा मुक्ति के लिए अभियान चलाने की है जरूर 

कुमारी आरती@जानकीनगर/पूर्णिया

पूर्णिया: आजकल विभिन्न तरह के नशा युक्त पदार्थ का सेवन कर युवा व बच्चे नशा का शिकार हो रहे हैं और बच्चे नशा के चक्कर में शिक्षा से भी दूर चले जा रहे हैं। वहीं पूर्णिया जिले के जानकीनगर थाना क्षेत्र के कई पंचायत में छोटे-छोटे बच्चे नशा का सेवन करते हैं और वह शिक्षा से कोसों दूर जा रहे हैं। इसी को लेकर श्रृंगी ऋषि सेवा फाउंडेशन के जिला प्रबंधक पूर्णिया बसंत यादव से खास बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि आजकल बच्चे व युवा नशे के शिकार हो रहे हैं। जिसको लेकर नशा मुक्ति अभियान चलाने की जरूरत है। हम युवाओं को प्रशासन के साथ मिलकर नशा मुक्ति अभियान चलाना है और हम प्रशासन के साथ हैं। नशा मुक्ति अभियान चलाकर बच्चों को नशा से दूर किया जाएगा और उसे शिक्षा से जोड़ा जाएगा। पूर्णिया जिले के बनमनखी अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत जानकीनगर थाना क्षेत्र के चांदपुर भंगहा पंचायत निवासी सह श्रृंगी ऋषि सेवा फाउंडेशन के पूर्णिया जिला प्रबंधक बसंत यादव ने कहा कि आजकल युवा और बच्चे नशा के शिकार हो रहे हैं। नशा मुक्ति के लिए अभियान चलाने की जरूरत है। श्रृंगी ऋषि सेवा फाउंडेशन के पूर्णिया जिला प्रबंधक बसंत यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार 1 जनवरी को नव वर्ष के दिन पुलिस अधीक्षक पूर्णिया सर ने फेसबुक पर लाइव आकर लोगों से बात कर रहे थे। इस दौरान हमने भी अपनी बात पुलिस अधीक्षक पूर्णिया के निकट रखें और पुलिस अधीक्षक पूर्णिया से हमने कहा कि आजकल युवाओं और बच्चे काफी नशा के शिकार हो रहे हैं। इस दौरान पुलिस अधीक्षक पूर्णिया ने कहा कि इस ओर ध्यान है आप लोगों का भी सहयोग चाहिए। और हमने पुलिस अधीक्षक से मांग किया है कि इसके लिए कुछ अभियान चलाया जाए। मैं पुलिस अधीक्षक पूर्णिया का साथ हूं। साथ ही बसंत यादव ने कहा कि इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने अपना व्हाट्सएप नंबर भी दिया और हमने व्हाट्सएप्प नंबर के माध्यम से भी जानकारी भेज दिया है कि नव वर्ष में बनमनखी अनुमंडल क्षेत्र के पुलिस और युवाओं के पहल से बच्चों के साथ-साथ किशोर को नशा से दूर कर शिक्षा की ओर अग्रसर किया जाए।

वहीं दूसरी ओर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बनमनखी हुलास कुमार ने बनमनखी वासियों को नव वर्ष की बधाई देने के साथ ही उन्होंने कहा कि नव वर्ष में बनमनखी अनुमंडल पुलिस और युवा के पहल से बच्चों एवं किशोर को नशा से दूर कर शिक्षा की ओर अग्रसर करना है।

 

2 वर्ष पहले बसंत यादव की अध्यक्षता में नशा नहीं करने का लिया था संकल्प

 

वर्षों पहले श्रृंगी ऋषि सेवा फाउंडेशन के पूर्णिया जिला प्रबंधक बसंत यादव ने पूर्णिया जिला के बनमनखी अनुमंडल क्षेत्र के चांदपुर भंगहा पंचायत के प्राथमिक विद्यालय ठाकुर पट्टी के परागण में श्रृंगी ऋषि सेवा फाउंडेशन के पूर्णिया जिला प्रबंधक वसंत यादव की अध्यक्षता में नशा मुक्त समाज पर एक परिचर्चा आयोजित की गई थी। जिसमें विभिन्न वर्गों के 26 युवाओं ने नशा नहीं करने का संकल्प लिया था साथ ही समाज के स्वजनों को भी नशे से दूर करने के लिए प्रेरित करने में सहयोग करने की सहमति दी गई थी। इस अवसर पर ग्रामीणों के साथ-साथ जनप्रतिनिधियों और संघर्ष युवा क्लब का योगदान भी सराहनीय रहा था। वहीं श्रृंगी ऋषि सेवा फाउंडेशन के जिला प्रबंधक बसंत यादव ने कहा कि नशा मुक्त समाज का निर्माण समाज की सहभागिता से ही होगा। युवाओं को नशा से दूर रहने की आवश्यकता है। साथ ही बसंत यादव ने बताया कि दो वर्ष पहले मेरे अध्यक्षता में की गई परिचर्चा में विभिन्न वर्गों के 26 युवाओं ने नशा नहीं करने का संकल्प लिया था। साथ ही समाज के स्वजनों को भी नशे से दूर करने के लिए प्रेरित करने में सहयोग करने की सहमति दी गई थी। आजकल वर्तमान समय में भी थाना क्षेत्र के आसपास के कई गांव में युवा व बच्चे नशा के शिकार हो रहे हैं इसके लिए हम युवाओं को पुलिस प्रशासन के साथ मिलकर नशा मुक्ति के लिए अभियान चलाकर युवा और बच्चों को नशा से दूर करने की आवश्यकता है। साथ ही युवा व बच्चों को नशा से मुक्ति दिलाने के बाद शिक्षा की ओर अग्रसर करने की आवश्यकता है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top